उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके, कितनी थी तीव्रता?
UP Earthquake: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.0 थी और इस भूकंप के केंद्र की गहराई 20 किमी नीचे जमीन के अंदर थी.

Earthquake in UP: नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया है, इसकी वजह से उत्तर भारत में भी हल्के झटके महसूस किए गए हैं. इस दौरान यूपी के कई जिलों में भी धरती हिलने की खबर सामने आई है. नेपाल से सटे यूपी के कई जिलों में धरती हिलने की खबर है. नेपाल से सटे यूपी के सात जिले महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.
यूपी में सीतापुर, गोंडा, बस्ती, सुल्तानपुर, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या और जौनपुर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. उत्तराखंड के बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.0 थी और इस भूकंप के केंद्र की गहराई 20 किमी नीचे जमीन के अंदर थी.
3 अप्रैल को भी आया था भूंकप, यूपी में हिल गई थी धरती
इससे पहले कल गुरुवार (3 अप्रैल 2025) को हरियाणा के झज्जर में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके यूपी के कई हिस्सों में महसूस किए गए. इस भूकंप के झटके अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी में महसूस किए गए थे. इसी दिन नेपाल के ददेलधुरा में 6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसके झटके भी यूपी तक पहुंचे. हालांकि इस दौरान यूपी में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं थी, लेकिन लोगों में डर का माहौल रहा.
भूकंप के दौरान क्या सावधानियां बरतें
भूकंप के दौरान खुले क्षेत्र में जाएं और ऊंची इमारतों या पहाड़ी ढलानों से दूर रहें. अगर हो सके तो एक आपातकालीन किट तैयार रखें, जिसमें पानी, प्राथमिक चिकित्सा सामग्री भी हो. अगर स्थिति गंभीर होती है तो आप स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
लखनऊ में CM योगी ने अनंत नगर आवासीय योजना का किया शुभारंभ, फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
Source: IOCL






















