लॉकडाउन के दौरान नेटफ्लिक्स के 1.58 करोड़ नए ग्राहक बने, तिमाही की आय पहुंची इतने अरब डॉलर पर
लॉकडाउन के दौरान हर कोई इन दिनों मनोरंजन के लिए डिजिटल प्लेफॉर्म का सहारा ले रहा है

लॉकडाउन के दौरान घर बैठे दर्शकों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म काफी कारगर साबित हो रहा है। जिसकी वजह से वीडियो स्ट्रीमिंग की दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स ने 2020 की पहली तिमाही में 1.58 करोड़ ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी को पहली तिमाही में 5.77 अरब डॉलर की आय हुई है, इससे कंपनी के राजस्व में 22 फीसदी की वृद्धि हुई है। नेटफ्लिक्स के अब दुनिया भर में 18.2 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं।

पत्र में आगे कहा गया, "हालांकि पूरी दुनिया में हमारा प्रोडक्शंस रूका है लेकिन हमें पाइपलाइन में उपलब्ध बड़ी मात्रा से लाभ हो रहा है जो या तो पूरे हो चुके थे या लॉन्च के लिए तैयार थे या शूटिंग के बाद प्रोडक्शन के लिए उपलब्ध थे।""लिहाजा जबकि हमारा वैश्विक उत्पादन रुका हुआ है, हम उम्मीद करते हैं कि 2020 में आगे और 2021 तक कई नए टाइटल लेकर आएंगे।"
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















