मसूरी में मूसलाधार बारिश से केम्पटी फॉल ने दिखाया रौद्र रूप, अलर्ट जारी
मसूरी और आसपास हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केम्पटी फॉल का जलस्तर अचानक बढ़ गया और झरने ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

मसूरी और उसके आसपास रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केम्पटी फॉल का जलस्तर अचानक बढ़ गया और झरने ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. पानी के तेज बहाव के साथ भारी मात्रा में मलबा भी बहकर आया, जिससे झरने का पानी मटमैला हो गया और आसपास की दुकानों में पानी घुस गया. दुकानों में रखा सामान बर्बाद हो गया, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है.
पर्यटक बाल-बाल बचे
घटना के समय केम्पटी फॉल क्षेत्र में सैकड़ों पर्यटक मौजूद थे, जो झरने के विकराल रूप को देख सहम गए. स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा और फॉल में आवाजाही पर रोक लगा दी. पुलिस इंचार्ज ने बताया कि समय रहते ऐहतियाती कदम उठाने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. झरने का जलस्तर लगभग दो घंटे में सामान्य हो गया और व्यवस्था को बहाल कर दिया गया.
अचानक बढ़ा पानी
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि झरने के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि का एक कारण क्षेत्र में अवैध रूप से डाला गया मलबा भी है, जो बारिश के साथ बहकर झरने और मुख्य सड़क में आ गया. पुलिस ने मलबा डालने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही है.
यहां भी दिखी तबाही
वहीँ उधर देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश ने तबाही मचाई. हरिद्वार में एक पेड़ टूटकर गाड़ियों पर गिर गया, हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से घंटों लंबा जाम लगा, जिसे प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया. देहरादून के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी रही. यही नहीं ,हमेशा सूखी रहने वाली सोंग नदी में भी पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि बाढ़ जैसे हालात बन गए.
Source: IOCL























