श्रावस्ती: लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल
श्रावस्ती में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कों से लेकर घरों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोग अपने घरों से निकलने के लिए तरस रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कों से लेकर घरों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोग अपने घरों से निकलने के लिए तरस रहे हैं क्योंकि घरों के बाहर काफी पानी भरा हुआ है.
श्रावस्ती के कई क्षेत्रों का यह हाल है कि पानी घरों में भी घुस गया है. सड़कें नदी का रूप ले चुकी हैं. सिर्फ नाव चलाने की देरी है क्योंकि यहां की ग्राम पंचायतें और नगर पंचायतें सफाई के नाम पर सिर्फ कागजी कोरम को ही पूरा करते हैं. इसका जीता जागता सबूत सड़कों पर भरा पानी है.
ये तस्वीर श्रावस्ती जिले के कटरा बाजार राम जानकी मंदिर के बगल गन्ना काटा के पास की है. जहां पर दर्जनों परिवार बरसात के पानी में परेशान हैं. प्रशासन की तरफ से कोई भी जल निकासी का काम नहीं किया गया है. वहीं, यहां घरों के सामने बड़े बड़े गड्ढे भी हैं, जिससे बरसात का पानी गड्ढों में भर जाता है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी भरा होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और बड़े बुजुर्ग घर में ही रहने को मजबूर हैं. पानी मे जीव जंतु का डर बना रहता है. कटरा क्षेत्र में हर तरफ जलभराव परेशानी बन गया है. लगातार बारिश ने विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही साथ इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती
Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















