महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, DIG वैभव कृष्ण ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर संभाला मोर्चा
Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ में रविवार 9 फरवरी को बड़ी तादाद श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए महाकुंभ पहुंचे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए डीआईजी वैभव कृष्ण ने खुद मोर्चा संभाला है.

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में 9 फरवरी को भी सवा करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. पिछले कई दिनों से रोजाना एक करोड़ से ज्यादा की भीड़ आने की वजह से मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक व्यवस्थाएं प्रभावित हुई थी. हालांकि पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी अब खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर व्यवस्था को संभालने में लगे हैं. महाकुंभ के डीआईजी पुलिस वैभव कृष्ण खुद संगम से लेकर एंट्री पॉइंट तक पैदल ही भ्रमण कर व्यवस्थाओं को बनाने में लगे हुए हैं.
उनका कहना है कि भीड़ अप्रत्याशित तरीके से ज्यादा आ रही है. इसकी वजह से लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना भी कभी-कभी करना पड़ता है, लेकिन श्रद्धालु सुगमता से स्नान व पूजा अर्चना कर सकें, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. श्रद्धालुओं की सेवा के लिए ही पुलिसकर्मी आमतौर पर 16 से 18 घंटे और कई बार तो लगातार 50 घंटे तक बिना रुके हुए ड्यूटी कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर फील्ड में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं और व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर पुलिस से किया जा रहा कोऑर्डिनेशन
डीआईजी वैभव कृष्ण ने रविवार को एबीपी न्यूज़ से की गई खास बातचीत में बताया है कि ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर कमिश्नरेट की पुलिस से लगातार कोऑर्डिनेशन किया जा रहा है. मेला क्षेत्र में कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं है. लोग अलग-अलग रास्तों पर पैदल चलते हुए संगम पहुंच रहे हैं. वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है. जो पास निर्गत किए गए थे, उन्हें भी अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है. उनके मुताबिक वीआईपी मूवमेंट की वजह से किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. स्नान पर्वों पर वीआईपी को कोई प्रोटोकॉल नहीं दिया जा रहा है. आम दिनों में भी जो VIP आ रहे हैं उनके लिए विशेष मार्ग निर्धारित किया गया है और साथ ही वाहनों की संख्या एकदम सीमित कर दी गई है.
डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया है कि मेला पुलिस ने 12 फरवरी को पड़ने वाले माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कल्पवासियों के वाहन मेला क्षेत्र में आने और वापस जाने का समय और मार्ग निर्धारित कर दिया गया है. उन्होंने मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सारे लोग अपने वाहनों को अगर पार्किंग में खड़ा कर नजदीक के घाटों पर गंगा स्थान करेंगे तो व्यवस्थाएं कतई नहीं बिगड़ेगी और श्रद्धालुओं को भी सहूलियत होगी.
महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन
डीआईजी वैभव कृष्ण का कहना है कि महाकुंभ को लेकर कुछ लोग अब भी सोशल मीडिया पर गलत बयानी कर रहे हैं. किसी दूसरी जगह का वीडियो डालकर उसे महाकुंभ की भगदड़ का बताए जाने के मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है. लोगों को लगातार सचेत किया जा रहा है कि वह दुष्प्रचार कर महाकुंभ में पैनिक ना क्रिएट होने दें. अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एबीपी न्यूज़ चैनल के माध्यम से श्रद्धालुओं से अपील की है कि उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं और सुगमता से स्नान कराना पुलिस प्रशासन और सरकार की प्राथमिकता में है.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों पर कार्रवाई, काम में लापरवाही बरतने पर एक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















