होली और जुमा विवाद में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की एंट्री, कहा- 'मोहब्बत एक तरफ से नहीं हो सकती'
Holi Vs Friday Namaz: होली और जुमे को लेकर छिड़े विवाद के बीच कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि मोहब्बत दोनों तरफ से होगी, एक तरफ से नहीं.

Devkinandan Thakur: उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने होली पर मुस्लिम पुरुषों को हिजाब पहने की सलाह दी, जिसके बाद उनके बयान को लेकर सियासी बवाल मच गया है. होली और जुमे को लेकर कई तरह की कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. इस बीच प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की भी पूरे विवाद में एंट्री हो गई है. एबीपी न्यूज से बातचीत में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमें ये सोचना होगा कि ऐसे हालात क्यों हैं. मोहब्बत दोनों तरफ़ से होगी एक तरफ से नहीं हो सकती है. वहीं महू की घटना पर उन्होंने कहा कि आगे हालात और खराब होंगे.
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमें सोचना होगा कि ऐसे हालत क्यों है? मोहब्बत दोनों तरफ से होगी एक तरफ से नहीं हो सकती है. उन्होंने मध्य प्रदेश के महू में भी चैंपियन ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद हुई हिंसा को लेकर निशाना साधा और कहा कि ये तो केवल शुरुआत है आगे हालात और बिगड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इसका समाधान केवल सनातन बोर्ड बनाने में ही है. तभी स्थितियां काबू में आ पाएंगी.
होली और जुमा विवाद पर बोले देवकीनंदन ठाकुर
कथावाचक ने इस दौरान आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के भारत वाले बयान का भी समर्थन किया और कहा कि ये हमारी पुरानी मांग रही है. हमारे देश का प्राचीन नाम भारत है तो भारत नाम का ही प्रयोग में होना चाहिए. दरअसल आरएसएस नेता ने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखते हुए देश को दो नामों भारत और इंडिया कहे जाने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि देश को दो नामों से क्यों जाना जा रहा है इस पर प्रश्न उठना चाहिए. इसे ठीक करना पड़ेगा. जब देश का नाम भारत है तो भारत ही कहो.
बता दें कि इस बार होली का त्योहार और जुमा एक ही दिन पड़ रहे हैं. जिसे लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि होली साल में एक बार आती है और जुमा 52 बार आता है. जिसे रंगों से दिक़्क़त है वो अपने घर में रहे. संभल सीओ के इस बयान का सीएम योगी ने भी समर्थन किया. वहीं यूपी की राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने एक कदम आगे जाते हुए कहा कि अगर रंगों से दिक़्क़त हैं तो मुस्लिम भी महिलाओं की तरह त्रिपाल का हिजाब पहन लें. जिसके बाद इन बयानों को लेकर सियासी उफान मचा हुआ है.
महाकुंभ भगदड़: नहीं दाखिल हुई जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट, यूपी राज्य मानवाधिकार आयोग ने नाराजगी जताई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























