'अखिलेश यादव चोरों और भ्रष्टाचारियों का साथ छोड़ दें', केशव प्रसाद मौर्य का सपा मुखिया पर हमला
Unnao News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश यादव भले ही मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखें, लेकिन जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार 2047 तक देश और प्रदेश में रहेगी और आगे भी रहेगी.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अक्सर ही समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हैं. जिसमें सोशल मीडिया पर दोनों पार्टी के नेताओं में तीखा संवाद भी देखने को मिलता है. इस बार उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव को निशाना बनाया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें गठबंधन छोड़ने की सलाह दी है. जिस पर अभी अखिलेस यादव या समाजवादी पार्टी कीर प्रतिक्रिया नहीं आई है.
उन्नाव में एक कार्यक्रम में पहुंचे मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को चोरों और भ्रष्टाचारियों का साथ छोड़ देना चाहिए. मौर्य ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की तुलना करते हुए दावा किया कि मोदी सरकार में लाभार्थियों के खाते में पूरी राशि पहुंचती है, जबकि कांग्रेस शासन में केवल 15 पैसे ही पहुंचते थे. इस दौरान भाजपा सांसद साक्षी महाराज और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे.
क्या कहा केशव प्रसाद मौर्य ने?
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अखिलेश यादव को चोरों और भ्रष्टाचारियों का साथ छोड़ देना चाहिए. जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, तब राजीव गांधी ने स्वीकार किया था कि दिल्ली से भेजा गया 1 रुपया केवल 15 पैसे ही पहुंचता था. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद, लाभार्थियों के खाते में जितनी भी राशि भेजी जाती है, पूरी राशि पहुंचती है.
मौर्य ने आगे कहा कि देश और प्रदेश में न तो कांग्रेस का और न ही समाजवादी पार्टी का कोई स्थान है. अखिलेश यादव भले ही मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखें, लेकिन जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार 2047 तक देश और प्रदेश में रहेगी और आगे भी रहेगी.
अखिलेश यादव ने लगाए थे आरोप
अखिलेश यादव ने भी हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर भ्रष्टाचार और वोट चोरी जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. यही नहीं उन्होंने कहा था की अगर भाजपा वोट चोरी नहीं रोकती है तो यहां भी जनता नेपाल की तरह सड़कों पर आ सकती है. केशव प्रसाद मौर्य का बयान उसी का जबाब माना जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















