Sonbhadra: संघ प्रमुख भागवत के बयान पर पूछा सवाल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- 'बड़े-भाई, बड़े भाई...'
UP News: मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इन्होंने धर्म की आड़ में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को गाली देने वाले तथाकथित धर्म के ठेकेदारों और ढोंगियों की कलई खोल दी.

Sonbhadra News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के जाति व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. सोनभद्र (Sonbhadra) बार एसोसिएशन के शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से जब इस बाबत सवाल किया गया तो वो पल्ला झाड़ते हुए नजर आए. दरअसल, यहां शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से पूछा गया था कि मोहन भागवत ने यह कहा है कि जाति व्यवस्था पंडितों ने बनाई है. इस पर वो कुछ नहीं बोले और बड़े-भाई, बड़े भाई कहते हुए नजर आए.
सोनभद्र (Sonbhadra) बार एसोसिएशन के समारोह में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बयान दिया था कि भगवान ने हमेशा यह कहा कि मेरे लिए तो सभी लोग एक हैं. उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है. ईश्वर सत्य है और वह हर जगह पर है. कोई भी नाम हो, योग्यता हो या पद हो, कोई भी अंतर नहीं है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि कुछ पंडितों ने शास्त्रों के नाम पर गलत जानकारी दी, हम जाति श्रेष्ठता के नाम पर भ्रमित हो गए. इस भ्रम को अलग रखना होगा.
मोहन भागवत के बयान के बाद राजनीति गर्म
मोहन भागवत के इस बयान के बाद अब सियासत गर्म हो गई है. इस बयान के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जाति-व्यवस्था पंडितों (ब्राह्मणों) ने बनाई है. यह कहकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म की आड़ में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को गाली देने वाले तथाकथित धर्म के ठेकेदारों और ढोंगियों की कलई खोल दी. कम से कम अब तो रामचरितमानस से आपत्तिजनक टिप्पणी हटाने के लिये आगे आएं.
यह भी पढ़ें: Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, असदुद्दीन ओवैसी पर भी बरसे
Source: IOCL























