देहरादून: तलाक के बाद भी बच्चों से मिलने आता था पवन, साले ने किया विरोध तो उतार दिया मौत के घाट
देहरादून पुलिस ने साल 2019 में हुये एक कत्ल के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पवन का डिंपल से तलाक हो चुका था लेकिन वह अपने बच्चों से मिलने जाता था, लेकिन उसका साला सुनील इसका विरोध करता था.

देहरादून. देहरादून पुलिस ने नवंबर 2019 में प्रेम नगर क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जीजा पवन शर्मा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. तलाकशुदा होने के बावजूद अपने बच्चों से मिलने के लिए आरोपी पवन शर्मा प्रेम नगर आता था, जिसका उसके मृतक साले सुनील विरोध जताता था. इसी बात से खफा होकर आरोपी जीजा ने साले पवन पर चाकू से वार कर उसका गला रेत कर हत्या कर दी. हालांकि सुनील ने भागने का भी प्रयास किया था, लेकिन कुछ ही दूरी पर सुनील ने दम तोड़ दिया था.
बच्चों से मिलने का विरोध करने पर साले को मार दिया
आपको बता दें कि सहारनपुर निवासी डिंपल शर्मा अपने चार बच्चों के साथ प्रेम नगर में किराए के मकान में रहती थी. उसका छोटा भाई सुनील भी अपनी बहन के साथ रहता था. डिंपल का अपने पति के साथ तलाक हो गया था, लेकिन तलाक के बावजूद भी पवन शर्मा अक्सर बच्चों से मिलने के बहाने प्रेम नगर आता रहता था, सुनील इसका विरोध करता था और इसी वजह से पवन ने अपने साले को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, एक बड़ा खुलासा भी पुलिस पूछताछ में हुआ है. जानकारी मिली है कि साले को मारने वाला आरोपी पवन शर्मा पहले भी तीन हत्या कर चुका है, जिसमें से एक पुलिस जवान की हत्या भी आरोपी द्वारा की गई थी.
खंगाले जा रहे हैं पुराने रिकॉर्ड
देहरादून के डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर है और इसी वजह से वह पुलिस की गिरफ्त से कई महीनों तक बचता रहा. इसके साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, जिसमें यह भी पता चला है कि वह पहले भी कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है.
ये भी पढ़ें.
आगरा: 6 महीने बाद 21 सितंबर से ताजमहल का दीदार कर पाएंगे पर्यटक, इन नियमों का करना होगा पालन
Source: IOCL





















