Chamoli Flash Floods LIVE: चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता, 20 घायल, 200 लोग प्रभावित
Dehradun Flash Floods LIVE Update: देहरादून के बाद अब चमोली में भारी बारिश के बाद स्थिति गंभीर है. यहां 6 मकान बह गए और कुछ लोग लापता हैं.
LIVE

Background
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित सहस्रधारा में सोमवार15 सितंबर 2025 की देर रात बादल फटने की घटना के बाद कारलीगाढ़ नदी में बाढ़ आ गई. इसके बाद घर ,दुकान, सड़कों और अन्य संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एक्टिव हो गया और मौके पर सभी सुरक्षा और रेस्क्यू एजेंसियों को रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में 5 लोग लापता हैं.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी अफवाह का शिकार न हों. प्रशासन उनकी मदद के लिए मौजूद है.
उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य में राहत कार्य और तेज़ी से संचालित होंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक मशीनरी पूरी तत्परता से सक्रिय है और बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं.
मुख्यमंत्री धामी देहरादून जनपद के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं . इस अवसर पर स्थानीय विधायकगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ उपस्थित हैं . मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो और राहत सामग्री, सुरक्षित ठहराव, भोजन, पानी एवं स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है. प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय प्रशासन लगातार सक्रिय हैं.”
सीएम ने टपकेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के बाद तमसा नदी में आए उफान के कारण जलमग्न हुए टपकेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया.
Chamoli Flash Floods LIVE: 14 लापता, 20 घायल, 200 से ज्यादा लोग प्रभावित- सीएम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 33 मकान बादल फटने और भारी संख्या में मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.लगभग 20 लोग घायल हुए हैं, 14 लोग लापता हैं और 200 से भी ज्यादा लोग कल रात चमोली जनपद में आई आपदा से प्रभावित हुए हैं. सभी बचाव दल वहां मौके पर पहुंच गए हैं. जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पतालों में पहुंचाया गया है. कुछ लोग अभी भी वहां घरों में फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है. SDRF, NDRF की पर्याप्त टीमें वहां पर पहुंच गई हैं. जो लोग शिविरों में हैं उनकी भी हर प्रकार से देखभाल की जा रही है. हमारा प्रयास है कि हम जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करें.सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. मौसम विभाग से भी हम लगातार संपर्क में बने हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















