Dehradun News: रोंगड़े खड़े कर देने वाला मंजर, माता-पिता के शव के साथ 3 दिन तक पड़ा रहा 6 दिन का नवजात
Dehradun News: पुलिस के मुताबिक मृतक दंपत्ति सहारनपुर के रहने वाले हैं. एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी और चार महीने पहले ये दोनों इस घर में शिफ्ट हुए थे.

Dehradun News: देहरादून से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 6 दिन का नवजात बच्चा तीन दिन तक अपने मां-बाप की लाश के साथ पड़ा रहा. पड़ोसियों को जब घर से बदबू आई तो उन्होंने पुलिस का सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद खिड़की से झांककर देखा तो सबके होश उड़ गए. अंदर पति-पत्नी के शव पड़े हुए थे. पुलिस खिड़की पर लगी जाली काटकर कमरे पहुंची, जहां शवों के साथ एक नवजात बच्चा भी मिला, जिसकी सांसे चल रही थीं.
दिल दहला देने वाला ये मामला क्लेमेट थाना क्षेत्र के टर्नर रोड का है, पुलिस के मुताबिक 13 जून को पड़ोसियों ने इस घर से बदबू आने की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में दंपत्ति का शव मिला. कमरे में काफी खून भी जमा हुआ था. पुलिस ने कहा इस दंपत्ति ने तीन दिन पहले सुसाइड की थी, दोनों के शव फूल चुके थे. कमरे में पड़ा खून उनके मुंह से निकला था. इस कमरे के अंदर एक 6 दिन का बच्चा भी मिला जो तीन दिन तक बिना कुछ खाए जीवित रहा. उसकी सांसें चल रही थीं.
बच्चे की हालत खतरे से बाहर
पुलिस ने तत्काल मासूम बच्चे को दून अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. वहीं पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी.
पति-पत्नी की पहचान 25 साल का काशिफ और 22 वर्षीय अनम के रूप में हुई है. दोनों यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं. एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद चार महीने पहले ही ये जोड़ा इस मकान में किराये पर रहने आया था. काशिफ क्रेन ऑपरेटर का काम करता था, जबकि अनम हाउसवाइफ थी. अनम ने 8 जून को ही मासूम बच्चे को जन्म दिया था.
बच्चे की तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ यूसुफ रिजवी ने कहा, "बच्चे को डीहाइड्रेटिट हालत में लाया गया था, जिसके बाद उसे तुरंत फ्लूड दिया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. बच्चे को आईसीयू में रखा गया है. उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट या जख्म के निशान नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Pod Taxi: नोएडा में देश की पहली पॉड टैक्सी योजना को मिली मंजूरी, लंदन-अबू धाबी से बड़ा होगा रूट, जानें- पूरी डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























