गोरखपुर: पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहा मऊ का बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, 15 मुकदमे हैं दर्ज
गोरखपुर के एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कल देर रात एसओ बड़हलगंज फोर्स के साथ सिधुआपार तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे. तभी एक युवक बाइक से आया.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीती रात पुलिस ने वाहन चेंकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी अभियान के दौरान यूपी के मऊ जिले के रहने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है. उसके ऊपर गोरखपुर के तीन थानों में चोरी-नकबजनी और आर्म्स एक्ट समेत आजमगढ़ और मऊ जिले में 15 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने उसके कब्जे से बाइक, 1 अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
गोरखपुर के एसएसपी राजकरण नैयर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में एंटी थेफ्ट सेल व सर्विलांस सेल के सहयोग से थानाध्यक्ष बड़हलगंज चन्द्रभान सिंह को मिली सफलता मिली है. पुलिस टीम ने बीएनएस की धारा 331(4), 305, थाना खोराबार, शाहपुर, थाना बेलीपार पर के वांछित चोर नूर आलम को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. गुरुवार 21 अगस्त की रात मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, बाइक बरामद हुई है. उसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है.
गोरखपुर के बड़हलगंज थानाक्षेत्र के सिधुआपार तिराहा पर 21/22 अगस्त की रात एक संदिग्ध की बाइक से सिधुआपार की तरफ आने की सूचना के बाद की नाकाबंदी की गई. संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया, तो वह पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस बल द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई जिसमें अभियुक्त घायल हो गया, उसे इलाज के लिए बड़हलगंज सीएचसी भेजा गया.
पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही
घटनास्थल से आरोपी के कब्जे से 1 अदद अवैध तमंचा, 1 अदद जिंदा कारतूस, 1 अदद खोखा कारतूस व 1 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी नूर आलम पुत्र स्व. रहमत अली, डाकबंगला दोहरीघाट थाना दोहरीघाट जनपद मऊ का निवासी है. उसके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट समेत कई गम्भीर धाराओं में अलग-अलग जिले और थाने में 15 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उसने अन्य कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है कि नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है.
UP Politics: राहुल गांधी की यात्रा में जा रहे अखिलेश यादव की ये है रणनीति! बिहार से साधेंगे यूपी?
गोरखपुर के एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कल देर रात एसओ बड़हलगंज फोर्स के साथ सिधुआपार तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे. तभी एक युवक बाइक से आया. उसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम की ओर से आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हुआ है. इसके पैर में गोली लगी है.
इसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इसका उपचार चल रहा है. इसकी पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दोहरीघाट के डाकबंगला के रहने वाले रहमत अली के पुत्र नूर आलम के रूप में हुई है. इस पर गोरखपुर के साथ मऊ और आजमगढ़ में 15 मुकदमें दर्ज हैं. ये शाहपुर, खोराबार और बेलीपार थाने से चोरी और नकबजनी के मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















