बीएसए विभाग के सामने खत्म हुआ कोरोना का डर, जमकर उड़ाई गई नियमों की धज्जियां
यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग में किये अंतर्जनपदीय तबादले के तहत शिक्षक कार्यमुक्ति प्रमाणपत्र के लिये बीएसए दफ्तर पहुंचे थे. इस बीच कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया.

रायबरेली: लगता है कि देश भर में लाखों लोगों की जान ले चुका कोरोना का अब भय नहीं रहा तभी तो बेसिक शिक्षा विभाग के सामने शिक्षकों ने कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. बीएसए और अन्य आलाधिकारी तमाशबीन बने बैठे रहे. न ही किसी के चेहरे पर मास्क था और न ही सोशल डिस्टेन्सिंग. अंतर्जनपदीय तबादले के बाद मंगलवार को सैकड़ों शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने धक्का-मुक्की करते दिखे.
बीएसए के सामने जमकर हुई धक्का-मुक्की, दिखी अनुशासनहीनता
स्थानांतरित अध्यापकों को कार्यमुक्ति पत्र बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वितरित होना था, जिसमें हीला हवाली व लापरवाही के चलते सैकड़ों अध्यापक कोविड-19 के नियमो का उल्लंघन करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग गेट के ठीक सामने डटे रहे. इतना ही नहीं एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की व शोर शराबा करते हुए भी स्थानांतरित अध्यापक दिखाई पड़े. इन सभी हरकतों का असर ना तो बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा पर पड़ा और ना ही उनके मातहतों पर. वैसे अध्यापक खुद दूसरों को अनुशासन का पाठ पढ़ाता है और उस उनको सीख देने वाले उनके आलाधिकारी, लेकिन उसके बावजूद भी जिस तरह शोर शराबा व अनुशासनहीनता बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने दिख रही थी, उससे किसी भी दृष्टिकोण से नहीं लग रहा था कि येअध्यापक हैं और जिनके सामने इस तरह की अनुशासनहीनता हो रही है वह शिक्षा विभाग का जिले का मुखिया है.
विशेष वर्ग को वरियता देने का लगा आरोप
फिलहाल कार्य मुक्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए दूर-दूर से पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी आई थीं, जिनके साथ उनके अभिभावक व परिजन भी मौजूद थे. बेसिक शिक्षा विभाग के परिसर में चार पहिया व दोपहिया वाहनों की वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका था. जिसकी व्यवस्था शिक्षा विभाग ने पहले नहीं की थी. इस तरह अव्यवस्थाओं के बीच देर शाम तक कार्य मुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण होता रहा. दूरदराज से आए कुछ अध्यापकों ने यहां तक कह दिया कि, साहब जानबूझकर लेटलतीफी कर रहे हैं. एक विशेष वर्ग पर ध्यान देने की बात भी कुछ शिक्षकों ने मौके पर की.
ये भी पढ़ें.
मेरठ में बर्ड्स फेस्टिवल का आयोजन, बच्चों ने पेंटिंग्स के साथ दिया बड़ा संदेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















