देहरादून: नगर निगम में फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, बंद हुआ बाहरी लोगों का प्रवेश
देहरादून नगर निगम में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, उपनगर आयुक्त के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नगर निगम को सील कर दिया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश के तमाम जिलों से कोरोना के नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. राजधानी देहरादून में भी कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है. देहरादून नगर निगम में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, उपनगर आयुक्त के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नगर निगम को सील कर दिया गया है. इससे पहले भी एक कर्मचारी निगम में कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया की उपनगर आयुक्त के संक्रमित आने के बाद नगर निगम में बहारी लोगों का प्रवेश बंद किया गया है, साथ ही उपनगर आयुक्त के संपर्क में आए लोगों को आईसोलेट किया गया है. चार दिनों में आइसोलेट किए गए लोगों पर अगर कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
कोरोना वायरस की चपेट में योगी कैबिनेट के एक और मंत्री, अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव
यूपी में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में सामने आए 4186 नए केस, 69 लोगों की हुई मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























