'आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के लिए...', सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बयान
Operation Sindoor: केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज संसद भवन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसपर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का बयान आया है.

Pramod Tiwari on Operation Sindoor: केंद्र सरकार ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई को लेकर आज सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक में सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनीतिक दलों को जानकारी दी. ऐसे में अब सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को लेकर कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रमोद तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसपर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के लिए हमारा समर्थन सरकार और भारतीय सेना के साथ है. जहां तक सर्वदलीय बैठक का सवाल है प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में मौजूद है. बैठक में प्रधानमंत्री रहते तो बेहतर होता. पिछली बैठक में भी प्रधानमंत्री मोदी बिहार चले गए थे. पूरा देश, विपक्ष, राहुल गांधी और पार्टी एकजुट होकर अपना समर्थन दे रही है. पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक में रहते तो अच्छा रहता."
आतंकवाद के खिलाफ हमारा समर्थन सेना को- प्रमोद तिवारी
उन्होंने आगे कहा, "आतंकवाद के खिलाफ जो कदम सरकार उठाएगी, जो निर्णय सेना लेगी उसे हमारा समर्थन रहेगा. हमें देश की सेना पर पूरा भरोसा है. जय हिंद." केंद्र सरकार द्वारा आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसका उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तमाम जानकारियां राजनीतिक दलों से साझा की गई.
ये सर्वदलीय बैठक संसद भवन में बुलाई गई. जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. खास बात ये रही कि बैठक में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) भी शामिल हुई. जबकि 24 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उद्धव ठाकरे की शिवसेना नहीं शामिल हुई थी.
पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई देते पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें नष्ट कर दिया. जिसके बाद सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई, जहां उन्होंने राजनीतिक दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- 'जिन्होंने बेटियों का सिंदूर छीना, उन्हें खानदान खोना पड़ा', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले CM योगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























