रामनगर में कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत ने स्मार्ट मीटर का किया विरोध, मीटर सड़क पर फेंके
कांग्रेस प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी में है. स्मार्ट मीटर को लेकर जनता में असंतोष और नेताओं का विरोध दोनों तेजी से बढ़ रहा है.

उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ जनता के बीच बढ़ते असंतोष के बीच अब नेताओं का विरोध भी खुलकर सामने आने लगा है. मंगलवार को रामनगर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने स्मार्ट मीटर लगाने आए कर्मचारियों से मीटर छीनकर उन्हें सड़क पर फेंक दिया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
रणजीत सिंह रावत ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद लोगों के बिजली के बिलों में भारी वृद्धि हो रही है, जिससे आम जनता का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब बिजली के बिल दोगुने तक आ रहे हैं, जबकि खपत में कोई खास अंतर नहीं हुआ है. ऐसे में यह योजना जनता के शोषण का एक नया तरीका बन गई है.
रावत ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर बिना जनता की सहमति के स्मार्ट मीटर थोप रही है, जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस ऐसी किसी भी नीति का डटकर विरोध करेगी, जो आम जनता के हितों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपनी नीति नहीं बदली तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी.
इससे पहले भी कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने स्मार्ट मीटरों का विरोध करते हुए उन्हें तोड़ने का कदम उठाया था. अब रणजीत सिंह रावत के विरोध से साफ है कि कांग्रेस प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी में है.
उत्तराखंड: सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश - पुलिस जनता के करीब आए, घुसपैठियों पर चले अभियान
मौके पर मौजूद लोगों ने भी रणजीत सिंह रावत का समर्थन करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से उनके बिजली बिल बेहिसाब बढ़ गए हैं. कई उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिना किसी जांच के पुराने मीटरों को हटाकर जबरन नए मीटर लगाए जा रहे हैं.
कुल मिलाकर, स्मार्ट मीटर को लेकर जनता में असंतोष और नेताओं का विरोध दोनों तेजी से बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में अगर सरकार ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उत्तराखंड में इसे लेकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा हो सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















