स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के पहलगाम वाले बयान पर कांग्रेस नेता दी प्रतिक्रिया, कहा- मेरी ये क्षमता नहीं है कि...
UP News: पहलगाम हमले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वो शंकराचार्य हैं. मैं उनके बयान का मतलब नहीं समझा सकता.

UP Politics News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति हर कोई संवेदना जता रहा है. इनमें स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी शामिल है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पहलगाम हमले पर कहा कि आतंकवाद का धर्म होता है. इस पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का बयान सामने आया है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बयान का पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'आतंकवादी घटनाएं इसलिए की जाती है ताकि उन्माद और दहशत फैलाया जा सके. आतंकी घटनाओं का मकसद आतंक को फैलाना भी होता है. दुनिया का कोई धर्म आतंकवाद की इजाजत नहीं देता है. इसका मतलब यह है कि किसी आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता है'
शंकराचार्य के बयान का मतलब बताना मेरी क्षमता नहीं- प्रमोद तिवारी
उन्होंने आगे कहा कि, 'जो आतंकवादी होता है, वह गुनहगार है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि कोई आतंकी फिर से सिर उठाने की हिम्मत ना करे. जहां तक ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बयान की बात है, वह विद्वान हैं. वह अपने बयान का अर्थ खुद बताएंगे. मेरी यह क्षमता नहीं है कि, मैं शंकराचार्य के बयान का मतलब बता सकूं.'
शंकराचार्य ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा था कि, 'जो भी नेता ये बोल रहे हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है, वो पहलगाम की घटना देख ले. आतंकवाद का धर्म होता है.' कश्मीर में हुए इस हमले में 26 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. इस घटना के बाद से ही हर किसी में आक्रोश है. आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रहा है. केंद्र सरकार ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान से सिंधु जल समझौते को रोक दिया है.
यह भी पढ़ें- आतंकवादियों के साथ कैसा व्यवहार हो? पहलगाम हमले के बाद प्रेमानंद महाराज ने बताया, वीडियो वायरल
Source: IOCL





















