'बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर चुनाव लड़ती है', कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने लगाए ये आरोप
UP Politics: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर चुनाव लड़ती है. क्योंकि वो विकास, रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर बातचीत नहीं करती.

UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक को मजबूत करने के लिए हिन्दुत्व के एजेंडे को धार देने की की तैयारी कर रही है, बीजेपी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और अध्यात्म के सहारे इसे धार दे रही है, जिसे लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर ही चुनाव लड़ सकती है. क्योंकि वो विकास, रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती है.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को अपने पार्टी संगठन को मजबूत करने और कार्यक्रम तय करने का पूरा अधिकार है. अगर बीजेपी ऐसा कर रही है तो वह भी ठीक कर रही है. लेकिन, बीजेपी इसके अलावा कर क्या सकती है? बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर चुनाव लड़ती है. क्योंकि बीजेपी विकास, रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर बातचीत नहीं करना चाहती है.
बीजेपी पर लगाया गुमराह करने का आरोप
प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने जनता से किया कोई वायदा पूरा नहीं किया. इसलिए वह उस मुद्दे पर भी चुनाव नहीं लड़ सकती है. बीजेपी के 11 साल के शासन में 22 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए थाल और बीजेपी सरकार ने भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती कर उन्हें 4 साल की नौकरी दे दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर मोर्चे पर विफल है इसलिए जाति और धर्म के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है.
बता दें कि साल 2027 के चुनाव को देखते हुए बीजेपी अभी से अपनी तैयारी में जुट गई है. ऐसे में पार्टी की ओर से तमाम सियासी समीकरण साधने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी ने अहिल्याबाई के जन्मशती अभियान के तहत यूपी के 8135 न्याय पंचायतों में 2 लाख 70 हजार कार्यकर्ताओं की टीम लगाने जा रही है. बीजेपी का लक्ष्य पाल और धनगर समाज के बड़े वोटबैंक को साधने का है.
यूपी में इंडिया गठबंधन पर संकट! कांग्रेस सांसद की अखिलेश यादव को चुनौती, कहा- हम भिखारी नहीं..
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















