हरीश रावत ने तीरथ सरकार पर साधा निशाना, बोले- ब्लैक फंगस को लेकर तैयार नहीं है उत्तराखंड सरकार
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर उत्तराखंड में कोई तैयारी नहीं है. दवाइयां नहीं मिल रही हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच सियासत जारी है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने तीरथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ब्लैक फंगस को लेकर उत्तराखंड में कोई तैयारी नहीं है. एक तरफ ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर रहे हैं दूसरी तरफ दवाइयां नहीं हैं. हमने लोगों में वैक्सीन को लेकर आशाएं पैदा कर दी है लेकिन देश में वैक्सीन कहां है?.
लगातार बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मरीज
बता दें कि, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच बाद ब्लैक फंगस के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश की तीरथ सरकार ने शनिवार को इसे महामारी घोषित कर दिया था. प्रदेश में ब्लैक फंगस की दवा को लेकर किल्लत देखने को मिल रही है. राज्य सरकार ने केंद्र से ब्लैक फंगस की दवा की आपूर्ति की मांग की है.
ब्लैक फंगस को लेकर उत्तराखंड में कोई तैयारी नहीं है। एक तरफ ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर रहे हैं दूसरी तरफ दवाइयां नहीं है। हमने लोगों में वैक्सीन को लेकर आशाएं पैदा कर दी है लेकिन देश में वैक्सीन कहां है?: हरीश रावत, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता pic.twitter.com/Q7k5fuauxR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2021
तीरथ सिंह रावत ने किया था कोविड सेंटर का निरीक्षण
गौरतलब है कि, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को बागेश्वर जिले का दौरा किया था. अपने दौरे के दौरान उन्होंने बागेश्वर में कोविड सेंटर के साथ ही जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया. सीएम ने वहां तैनात डॉक्टरों और स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा था कि कोविड महामारी को काबू करने में उनकी भूमिका सर्वोपरि है. मुख्यमंत्री ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों से फोन पर बात कर व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली थी.
ये भी पढ़ें:
Lucknow: एक ही शख्स की कई बार जांच, हर दफा नई आईडी, जांच में आया बड़ा फर्जीवाड़ा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















