कांग्रेस ने किया इमरान मसूद का बचाव, अखिलेश यादव को दिया जवाब, कहा- उनको शंका क्यों है कि…
UP News: सपा मुखिया अखिलेश यादव के गठबंधन पर दिए बयान पर अविनाश पांडे ने कहा जहां आवश्यकता पड़ेगी बीजेपी का मुकाबला करने की वहां किया जाएगा, क्योंकि यह मुकाबला किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को लेकर चल रहीं सियासी हलचलों पर अब कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे का भी बयान सामने आया है. यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव पर कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. हम अभी समीक्षा कर रहे हैं, हर वार्ड से क्या रणनीति होगी इसको लेकर बैठक कर फैसले लिए जा रहे हैं.
वहीं कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के गठबंधन पर दिये बयान पर कहा के इमरान मसूद ने गठबंधन को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर अन्य पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा कुछ लांछन लगाया गया, कुछ टिप्पणी की गई जिसमें पार्टी नेतृत्व के प्रति अपमान जैसा लगा. अगर किसी के भी द्वारा पार्टी का अपमान किया जाएगा तो कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता उसका जवाब देगा. वहीं अगर इंडिया गठबंधन की बात करें तो व्यक्तिगत रूप से किए गए वक्तव्य पर किसी प्रकार का कोई जवाब देना उचित नहीं है.
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के गठबंधन पर दिए बयान पर अविनाश पांडे ने कहा कि अखिलेश यादव को क्यों शंका है कि गठबंधन अस्तित्व में नहीं है, गठबंधन बिल्कुल अस्तित्व में है. जहां आवश्यकता पड़ेगी भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने की वहां किया जाएगा, क्योंकि यह मुकाबला किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं है.
बीजेपी के लिए काम कर रही हैं संवैधानिक संस्थाएं- अविनाश पांडे
उन्होंने कहा आज भारतीय जनता पार्टी के फ्रंटल संगठनों के रूप में देश की सभी संवैधानिक संस्थाएं काम कर रही हैं इसलिए लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए जनभावनाओं को सम्मान करते हुए आज के जो डिक्टेटरशिप पूरे देश में चल रही है, जैसे संविधान से खिलवाड़ हो रहा है जिस प्रकार से सामाजिक न्याय के विरोध में निर्णय हो रहा है. उन्हें अगर रोकना है तो सभी इंडिया गठबंधन के घटकों को साथ में आना होगा और भाजपा को शिकस्त देना होगा.
विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर भी दिया बयान
अविनाश पांडे ने विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर कहा कि जिस समय विधानसभा का चुनाव आएगा उस समय सीट शेयरिंग पर बात की जाएगी, आज इसका कोई औचित्य नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















