राफेल मामले को लेकर हिंदू नेता की शिकायत पर अजय राय के खिलाफ FIR दर्ज, अब कांग्रेस नेता दी सफाई
UP News: तहरीर देने वाले डॉक्टर प्रदीप का कहना है कि राफेल भारत की आन बान शान है. कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा ऐसा व्यंगात्मक तंज सेना के मनोबल को चुनौती देने का काम किया गया है.

Varanasi News: कांग्रेस नेता अजय राय की मुश्किलें बढ़ते हुए नजर आ रही हैं. दरअसल बीते दिनों उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान लड़ाकू विमान राफेल का मॉडल लेकर केंद्र सरकार पर व्यंगात्मक तंज कसा था. फिलहाल इस मामले में वाराणसी के चेतगंज थाना में कांग्रेस नेता अजय राय पर केस दर्ज हुआ है. हिंदू संगठन से जुड़े डॉ. प्रदीप गुप्ता के तहरीर पर अजय राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बीएनएस के अलग-अलग धारा में केस दर्ज किया गया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस नेता अजय राय ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए एक राफेल का मॉडल लेकर उस पर नींबू मिर्च लटकाया था. उनका कहना था कि राजनाथ सिंह ने नींबू मिर्च के साथ इसका पूजन किया था लेकिन पाकिस्तान पर इसका कब इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि इसके कुछ ही घंटे बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चला कर बड़ी कार्रवाई की. हिंदू संगठन से जुड़े डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने चेतगंज थाना में तहरीर दी और कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ बीएनएस की धारा 197(1), 353(2) के तहत केस दर्ज किया गया है.
कांग्रेस नेता ने मनोबल को चुनौती देने का काम किया- डॉ. प्रदीप
तहरीर देने वाले डॉक्टर प्रदीप का कहना है कि राफेल भारत की आन बान शान है. कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा ऐसा व्यंगात्मक तंज सेना के मनोबल को चुनौती देने का काम किया गया है. जबकि हमारी भारतीय सेना मौजूदा हालात में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. ऐसा कृत्य अपराध के श्रेणी में आता है. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसी टिप्पणी कहीं से भी क्षमा योग्य नहीं है.
मैंने जो बोला उस बात पर कायम- अजय राय
वहीं FIR दर्ज होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय कहते हैं मैंने कहा है कि चूंकि रक्षा मंत्री राफेल लेकर आए हैं तो वे इसका इस्तेमाल कब करेंगे. मैंने राफेल पर कोई टिप्पणी नहीं की है. मैंने सिर्फ यह पूछा है कि इसका इस्तेमाल कब होगा, मैंने जो बोला उस बात पर कायम हूं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















