UP Election 2022: चुनावी सरगर्मी के बीच रायबरेली पहुंची 'कांग्रेसी यात्रा', महंगाई-बेरोजगारी पर बीजेपी को घेरा
पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रायबरेली प्रियंका गांधी का घर है और रायबरेली अमेठी से उनका पुराना नाता रहा है. प्रियंका गांधी रायबरेली और अमेठी की जनता से बेहद खास लगाव रखती है.

रायबरेली: चुनावी सरगर्मियों को देखते हुए कांग्रेस ने भी कांग्रेसी यात्रा निकालकर जनता से जुड़ने की एक मुहिम चला रखी है. ये कांग्रेस यात्रा आज रायबरेली पहुंची जहां ऊंचाहार और सदर विधानसभा के लोगों को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संबोधित किया. कांग्रेस यात्रा के अगुआ प्रमोद तिवारी पूर्व राज्यसभा सांसद ने साफ तौर पर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी से हमारा गठबंधन नहीं बल्कि जनता से सीधा हमारा गठबंधन हो चुका है. कांग्रेस यात्रा सरेनी हरचंदपुर होते हुए बछरांवा पहुंचेगी जहां समाप्ति की घोषणा के बाद बाराबंकी के लिए रवाना हो जाएगी.
बीजेपी पर बोला हमला
पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने इस यात्रा के दौरान जनता से जुड़ाव के साथ-साथ बीजेपी की नाकामियों पर सीधा हमला बोला. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और संस्थानों को बेचने को लेकर बीजेपी पर तीखा प्रहार किया. कांग्रेसी नेताओं ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सत्ता में वापसी करेगी क्योंकि जनता उनके साथ है. कांग्रेस यात्रा कल सरेनी, हरचंदपुर, बछरावां विधानसभा होते हुए बाराबंकी के लिए रवाना होगी.
'जनता प्रियंका गांधी के साथ'
प्रमोद तिवारी ने हुंकार भरते हुए कहा,"इस यात्रा में जहां-जहां गया वहां जनता का जबरदस्त प्यार मिला. बनारस, जौनपुर, गोरखपुर, प्रयागराज सहित अन्य जिलों में चाहे रात में ही यात्रा क्यों न पहुंची हो, जनसभा का सैलाब यात्रा को समर्थन देने के लिए पहुंचा. इससे साबित होता है कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस का समर्थन करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी होगी." एक सवाल के जवाब में प्रमोद तिवारी ने कहा रायबरेली प्रियंका गांधी का घर है और रायबरेली अमेठी से उनका पुराना नाता रहा है. प्रियंका गांधी रायबरेली और अमेठी की जनता से बेहद खास लगाव रखती है साथ ही पूरे प्रदेश को नेतृत्व की आवश्यकता है इसलिए प्रियंका गांधी के साथ जन सैलाब है.
'चरम पर पहुंची महंगाई'
बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा बीजेपी एयरपोर्ट, बंदरगाह सहित अन्य संस्थानों को सिर्फ बेचने का काम कर रही है. देश में महंगाई व बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है . इससे आगे जाकर जनता कांग्रेस के समर्थन में खड़ी है. निश्चित तौर पर इस बार कांग्रेस बिना किसी समर्थन के सत्ता में आएगी . हमारा जुड़ाव व गठबंधन किसी पार्टी से नहीं बल्कि जनता से सीधा हो चुका है.
कांग्रेस ने तेज की चुनाव की तैयारियां
रायबरेली सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के एल शर्मा राजनीति के चाणक्य माने जाते हैं . वह लगातार जनता के जुड़ाव को लेकर कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र देने का काम भी कर रहे हैं. इस बार भी लगातार केएल शर्मा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपने मोहरे बिछाने में लग चुके हैं. अब देखना यह है कि इससे कितना लाभ कांग्रेस को मिल पाता है.
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी की मुलाकात की इनसाइड स्टोरी, क्या साथ आ सकती हैं कांग्रेस और आरएलडी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















