केंद्र सरकार पर प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- 'क्रूर सरकार पर कैसे विश्वास करे किसान'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों की मौत पर केंद्र सरकार पर बड़ा वार किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि सरकार के अड़ियल रवैये के चलते 60 किसानों की जान गई.

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने सरकार को क्रूर तक कह डाला. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में किसानों को बातचीत के लिये बुलाती है और उन पर आंसी गैस के गोले बरसाती है. यही नहीं कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरते हुये कहा कि सरकार के अड़ियल रवैये के चलते 60 किसानों की जान जा चुकी है.
प्रियंका ने ट्वीट करते हुये कहा कि ''किसान कैसे विश्वास करे इस क्रूर सरकार पर''? आपको बता दें कि किसान आंदोलन को एक महीने से ज्यादा होने जा रहा है. कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली की सीमा पर धरने पर बैठे हैं और कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले किसानों से छह दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन सहमति बनती नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें. अखिलेश यादव का सरकार से सवाल- गरीबों को कब मिलेगी कोरोना वैक्सीन, क्या यह मुफ्त होगी?सरकार एक तरफ तो किसानों को बातचीत के लिए बुलाती है दूसरी तरफ इस कड़कड़ाती ठंड में उन पर आंसू गैस के गोले बरसा रही है। इसी अड़ियल और क्रूर व्यवहार की वजह से अब तक लगभग 60 किसानों की जान जा चुकी है।
किसान कैसे विश्वास करे इस क्रूर सरकार पर? pic.twitter.com/j4QEq2tyin — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 4, 2021
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























