गोरखपुर में CM योगी का जनता दर्शन: फरियादी की सुनीं समस्या, महिला को घर लौटने के लिए करवाया इंतजाम
UP News: सीएम योगी ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और इनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम ने इस दौरान एक महिला को पैसे भी दिए.

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान एक महिला की भावुक अपील पर मुख्यमंत्री ने न सिर्फ समस्या हल कराने का भरोसा दिया बल्कि घर लौटने के लिए किराए की भी व्यवस्था कराई.
जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और वह कई बार शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. इस पर सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला की समस्या का त्वरित और न्यायसंगत निस्तारण हो और उसकी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए.
सीएम योगी ने महिला को आर्थिकी सहायता भी दी
महिला ने कहा कि उसके पास घर वापस जाने तक का किराया भी नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रबंधन से महिला को किराया दिलवाने को कहा. मुख्यमंत्री के इस आत्मीय और संवेदनशील व्यवहार से महिला की आंखें नम हो गईं और वह हाथ जोड़कर आभार प्रकट करने लगी. इस दौरान सीएम योगी ने महिला को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का सामाधान किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में मौजूद अन्य लोगों को भी आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का ईमानदारी से समाधान कराया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि गरीबों, महिलाओं और कमजोरों के साथ अन्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
CM योगी ने पुलिस विभाग और राजस्व को दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने राजस्व और पुलिस विभाग के अफसरों को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पीड़ित को निराश नहीं लौटाना चाहिए. इस मौके पर कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों से कहा कि इलाज की लागत का इस्टीमेट तैयार कराकर जल्द से जल्द शासन को भेजा जाए ताकि मरीजों की मदद की जा सके.
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी ने बच्चों से भी मुलाकात की. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के बारे में बात की, उन्हें चॉकलेट दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सीएम योगी ने छोटे बच्चों को गोद में उठाकर दुलार भी किया. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मंदिर की गोशाला में जाकर गायों की सेवा की और भीम सरोवर पर बतखों को अपने हाथों से चारा भी खिलाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह जनता दर्शन एक बार फिर उनके संवेदनशील प्रशासनिक रवैये और आम जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें- तीन साल का इंतजार खत्म, यूपी वालों को भी जारी होगा ये खास पासपोर्ट, मिलेंगी ये सुविधाएं
Source: IOCL
























