रफ्तार पर सीएम योगी का मिशन रोजगार, 31,277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर बनाएंगे रिकॉर्ड
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं, प्रदेश में अलग अलग सरकारी विभागों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके तहत योगी सरकार पहले ही तीन लाख लोगों को रोजगार दे चुकी है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी मिशन रोजगार को लेकर बेहद गंभीर हैं. वे लगातार युवाओं को रोजगार और नौकरी देने की बात कर रहे हैं. अब इसका जमीनी असर दिखने लगा है. आने वाली 16 अक्टूबर को 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्तिपत्र देकर मुख्यमंत्री योगी रोज़गार का बड़ा और नया रिकॉर्ड बनाएंगे.
तीन लाख से ज्यादा नौकरियां दी गईं
गौरतलब है कि योगी सरकार तीन सालों में पहले ही तीन लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दे चुकी है. अबतक आंकड़ों के मुताबिक पिछले 15 वर्षों में योगी सरकार सबसे ज़्यादा नौकरियां देने का रिकॉर्ड बना चुकी है.
मिशन रोजगार के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन लाख नई भर्तियों की प्रकिया शुरू की. इसके तहत अलग अलग विभागों में नौकरियां दी गईं.
इन विभागों में दी गईं नौकरियां
पुलिस विभाग में 137253, बेसिक शिक्षा विभाग में 28622, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 26103, यूपी लोक सेवा आयोग में 16708, यूपी अधीनस्थ चयन बोर्ड में 8556, चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में 14000, माध्यमिक शिक्षा में 6446, यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन में 4615, चिकित्सा शिक्षा में 1112, सहकारिता में 726, नगर विकास में 700, वित्त विभाग में 614, तकनीकी शिक्षा में 365 लोगों को नौकरी दी गई.
इसके अलावा 20 लाख से अधिक युवाओं को उनके कौशल के अनुसार स्थानीय स्तर पर निजी क्षेत्र में रोज़गार दिया गया. साथ ही करीब 1.5 करोड़ लोगों को सरकार की अलग-अलग ऋण योजनाओं से संतृप्त कर उनको स्वरोजगारी बनाया गया. वहीं, तीन सालों में एमएसएमई सेक्टर की 90 लाख ईकाइयों में रोजगार के एक अवसर सृजित करा कर उनमें रोजगार दिया गया.
ये भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























