Yogi Adityanath Gonda Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा कल, 143 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का कल गोंडा (Gonda) दौरा है. सीएम यहां 1014 करोड़ रुपए की 143 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

UP CM Yogi Adityanath Gonda Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का कल गोंडा (Gonda) दौरा है. सीएम गोंडा के थॉमसन इंटर कॉलेज में 1014 करोड़ रुपए की लागत से 143 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर में 1:00 बजे गोंडा के इंटर कॉलेज में पहुंचेंगे. सीएम कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न स्टालों को देखने के बाद विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण करने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अगर लोकार्पण की बात की जाए तो गोंडा में 282 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज का भी लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की आहट के बाद आला अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए है. लगातार बीजेपी विधायक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी कर रहे हैं. जनसभा स्थल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने पर लगभग यहां 25000 लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है.
BJP Samajik Sammelan: सीएम योगी ने बताया "मैं आ रहा हूं..." का मतलब, विरोधियों पर किए तीखे वार
गोंडा के लोगों को देंगे बड़ी सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ के गोंडा दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दोपहर 1:00 बजे एलबीएस पीजी कॉलेज के मैदान में बने हेलीपैड पर लैंड करेगा. वहां से सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टॉमसन इंटर कॉलेज मैदान में बने कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे. जहां 1014 करोड़ रुपए की 143 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे और 282 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर गोंडा वासियों को बड़ी सौगात देंगे. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा को राजकीय विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें:
UP Politics: सपा नेता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मुलासमानों को डराया और धमकाया जा रहा है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























