UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, लगाए गए गीता के प्रसंग
यूपी विधानसभा के सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण को लेकर हो रहे काम के साथ ही विधानसभा को तकनीकी रूप से उन्नत करने और ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन के मुख्य द्वार का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधानसभा परिसर में विभिन्न भित्तिचित्रों का अनावरण भी किया गया. विधानसभा को हाईटेक और अधिक कलात्मक बनाने के क्रम में इस कार्य को पूरा किया गया है.
नव निर्मित भित्तिचित्रों में भारत की ऐतिहासिक घटनाओं और राजनीतिक व्यवस्था को उकेरा गया है. इनमें गीता के विभिन्न प्रसंग भी दर्शाए गए हैं. आपको बता दें कि पहले यहां लकड़ी का गेट हुआ करता था पर अभी इसे अत्याधुनिक और नक्काशी दार स्टील के मजबूत गेट से बदल दिया गया है.
विधानसभा के सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण को लेकर हो रहे काम के साथ ही विधानसभा को तकनीकी रूप से उन्नत करने और ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सीएम द्वारा किये गए इस उद्धघाटन के समय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उनको एक-एक भित्तिचित्र के बारे में पूरी जानकारी साझा की. इन भित्तिचित्रों में यूपी सरकार द्वारा किए गए कामों को भी दर्शाया गया है.
कानपुर: SNK ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा, 500 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
ये नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय और कांग्रेस नेता अराधना मिश्रा 'मोना' उपस्थित रहे. कार्यक्रम के बाद सर्वदलीय बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रमुख नेता शामिल हुए. विधानसभा क्षेत्र की शुरुआत के पहले आज या कार्यक्रम हुआ है पिछले कुछ समय से विधानसभा में अलग-अलग समय पर कई नए परिवर्तन किए जा रहे हैं.
बता दें कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इसके पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों से सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का अनुरोध किया. सीएम योगी ने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि जनहित के मुद्दों को सदन में रखें एवं स्वस्थ चर्चा कर प्रदेश में विकास को और गति प्रदान करने में सरकार का सहयोग करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















