अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के किए दर्शन, हनुमानगढ़ी में भी टेका माथा
Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी ने दर्शन के बाद आमजन का अभिवादन भी किया. लोगों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राममंदिर निर्माण में उनकी भूमिका की सराहना की.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार (10 मई) को एक दिवसीय दौरे पर रामनगरी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने अपने प्रवास की शुरुआत हनुमानगढ़ी में संकटमोचन भगवान हनुमान के दर्शन-पूजन से की. मुख्यमंत्री ने यहां माथा टेककर प्रदेश की समृद्धि और जनकल्याण की कामना की. इसके बाद उन्होंने श्रीरामलला के दर्शन कर रामजन्मभूमि मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया.
मुख्यमंत्री का स्वागत रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं ने किया. यहां से वे सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज सहित अन्य संतों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने संतों से प्रदेश की सामाजिक और आध्यात्मिक स्थिति पर संवाद भी किया.
रामलला के दरबार में शीश नवाया
हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान श्रीरामलला के श्रीचरणों में शीश नवाया और विधिवत पूजन किया. इसके पश्चात राममंदिर निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए ट्रस्ट सदस्यों से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता और समयसीमा को लेकर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि कार्य पूरी पारदर्शिता और गरिमा के साथ समयबद्ध रूप में पूरे हों.
अयोध्या के पुनरुत्थान का प्रमुख केंद्र बना राममंदिर
राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय के बाद नवंबर 2019 में शुरू हुआ. 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया था. इसके बाद निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है. जनवरी 2024 में भगवान श्रीरामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ, जिसमें देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु शामिल हुए थे.
अयोध्या अब धार्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक बन गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में शहर में सड़क, परिवहन, पर्यटन और सुरक्षा से जुड़े ढांचागत विकास कार्य भी तेजी से चल रहे हैं.
जनता से मिला आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री योगी ने दर्शन के बाद आमजन का अभिवादन भी किया. लोगों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राममंदिर निर्माण में उनकी भूमिका की सराहना की. मुख्यमंत्री का यह दौरा न सिर्फ आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि रामनगरी के विकास कार्यों पर सरकार की प्रतिबद्धता का भी परिचायक है. अयोध्या अब दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र बन रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























