नायब सिंह सैनी के हाथों में ही होगी हरियाणा की कमान, CM योगी ने दी अलग अंदाज में बधाई
UP News: बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों ने विधायक दल के नेता के रूप में नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगाई.
CM Yogi Congratulated on CM Nayab Singh Saini: हरियाणा की कमान अब फिर से नायब सैनी के हाथों में ही होगी. हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक में बुधवार (16 अक्तूबर) को नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. नायब सिंह सैनी के नाम पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई. वहीं नायब सैनी के फिर से मुख्यमंत्री बनने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर सीएम सैनी का वीडियो शेयर कर लिखा-"पराक्रम और परिश्रम की धरा हरियाणा में भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!" बीजेपी नेता अनिल विज और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री का प्रस्ताव रखा. बैठक में प्रस्ताव रखने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने नायब सिंह सैनी को गले लगाया.
पराक्रम और परिश्रम की धरा हरियाणा में भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! https://t.co/RQDypZ4xSK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 16, 2024
वहीं हरियाणा के फिर से सीएम चुनने पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा हरि प्रकृति और परमात्मा का प्रदेश है. मेरा सौभाग्य है कि सर्वसम्मति से मुझे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है और हमें सेवक बनकर अपने 2.80 करोड़ परिवार-जनों की सेवा का अवसर मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया था शपथ बाद में लूंगा पहले 24 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग दूंगा, वादे को पूरा करते हुए कल नतीजे घोषित किए जाएंगे, बीजेपी जो कहती है वो करती है.
हरियाणा में इस साल मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया था. हरियाणा में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर बीजेपी का यह फैसला बड़ी रणनीति के तौर पर देखा गया जो चुनाव में साबित भी हुआ. वहीं अब नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे.
दिवाली से पहले यूपी में बड़ा फैसला, इन रूट्स पर ज्यादा बसें चलाएगा UPSRTC, लगेंगे ज्यादा फेरे