देहरादून में नेशनल गेम्स का शुभारंभ, सीएम धामी बोले- इससे राज्य में खेलों का आधारभूत ढ़ांचा होगा मजबूत
Dehradun News: आज से 38वें नेशनल गेम्स का भव्य शुभारंभ हुआ. इस मौके पर सीएम धामी ने उत्तराखंड में चल रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को ऐतिहासिक क्षण बताया.

Utarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज से 38वें नेशनल गेम्स का भव्य शुभारंभ हुआ. इस रंगारंग समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारंपरिक पहाड़ी टोपी पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. इस मौके पर सीएम धामी ने उत्तराखंड में चल रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को ऐतिहासिक क्षण बताया. सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और समर्थन से उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि नेशनल गेम्स का आयोजन देवभूमि उत्तराखंड में हो रहा है. प्रधानमंत्री के विजन और प्रेरणा से यह आयोजन संभव हो पाया है." मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में नेशनल गेम्स को पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि इन खेलों को "ग्रीन गेम्स" के रूप में मनाया जाएगा. इस आयोजन के दौरान सौर ऊर्जा और अन्य पर्यावरणीय उपायों का विशेष ध्यान रखा गया है. यह कदम उत्तराखंड को "क्लीन और ग्रीन स्टेट" के रूप में स्थापित करने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है.
नौ हजार से अधिक खिलाड़ी बनेंगे खेल का हिस्सा
38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर से कुल 9545 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को मिलाकर करीब 16,000 लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे. उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में नेशनल गेम्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें देहरादून, टिहरी, ऋषिकेश, रुद्रपुर, और हल्द्वानी प्रमुख हैं. सभी स्थानों पर आयोजनों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन केवल खेलों तक सीमित नहीं है बल्कि राज्य के पर्यटन, रोजगार और आर्थिक विकास को भी नई दिशा देगा. इन खेलों के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी देशभर में प्रदर्शित किया जाएगा. आयोजन स्थलों को उत्तराखंडी संस्कृति के अनुरूप सजाया गया है ताकि राज्य की अनूठी पहचान को प्रोत्साहन मिले.
अपने संबोधन में सीएम धामी ने राज्य में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि उनकी सरकार ने आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और सामाजिक कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं. उन्होंने कहा, "उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और रोजगार के क्षेत्रों में लगातार काम कर रही है." इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि यूसीसी को लागू करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने इसे सामाजिक समानता और न्याय का प्रतीक बताया और कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जो इस दिशा में निर्णायक कदम उठाएगा.
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
सीएम धामी ने यह भी कहा कि नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड को एक नई पहचान देगा. इस आयोजन से न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि राज्य में खेलों के लिए आधारभूत ढांचा भी मजबूत होगा. उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे इन खेलों के माध्यम से अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करें. नेशनल गेम्स के माध्यम से उत्तराखंड में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. राज्य के विभिन्न जिलों में होने वाले आयोजनों से स्थानीय व्यवसायों और पर्यटन उद्योग को लाभ होगा. सीएम धामी ने कहा कि यह आयोजन राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ की भगदड़ में कितनों की मौत? DIG Maha Kumbh बोले- आधिकारिक संख्या नहीं है क्योंकि...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















