जालौन: जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, कई राउंड हुई फायरिंग, 2 ही हालत गंभीर
यूपी के जालौन में जमीन को लेकर पिछले 15 वर्षों से विवाद चला आ रहा था. इसी को लेकर जमीन जोतने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई. 2 लोग फायरिंग में घायल हैं जिन्हें झांसी रेफर कर दिया गया है.

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में लाठी-डंडो के साथ ताबड़तोड़ गोलियां भी चलीं. संघर्ष में दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें एक पक्ष के दो लोगों के पेट में गोली भी लगी है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई.
कई राउंड हुई फायरिंग मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा सलेमपुर का है. यहां जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे और अचानक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. कई राउंड हुई फायरिंग में दोनों पक्षों की तरफ से 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.
दो लोग मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर दरहसल, साढ़े 9 बीघा जमीन को लेकर पिछले 15 वर्ष से ये विवाद चला आ रहा था. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल उरई भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दो लोगों की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया.
जमीन जोतने को लेकर हुआ विवाद पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव में पुराने जमीनी विवाद को लेकर जमीन जोतने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई है. 2 लोग फायरिंग में घायल हैं जिन्हें झांसी रेफर कर दिया गया है. जबकि, दूसरे पक्ष में 2 लोग उरई जिला अस्पताल में हैं. हालात अभी सामान्य हैं. तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई सख्ती से अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया हरित क्रान्ति लाओ योजना का लोकार्पण
योगी सरकार पर जमकर बरसे आप सांसद संजय सिंह, कहा- 'ये झूठे बेईमान लोग हैं'
Source: IOCL





















