Azamgarh News: ओटीएस स्कीम में आजमगढ़ मंडल की स्थिति की खराब, मुख्य अभियंता ने जताई नाराजगी
UP News: एक मुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस के पंजीकरण और राजस्व की वार्षिक वसूली में आजमगढ़ मंडल की खराब प्रगति को मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल नरेश ने कुमार गंभीरता से लिया है.

Azamgarh News: एक मुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस के पंजीकरण और राजस्व की वार्षिक वसूली में मंडल की खराब प्रगति को मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल नरेश ने कुमार गंभीरता से लिया है. उन्होंने आजमगढ़, बलिया के तीन अधीक्षण अभियंता, सात अधिशासी अभियंता, मंडल के 16 अवर अभियंता जिसमे आजमगढ़ के विद्युत वितरण खंड फूलपुर के दो, लालगंज के दो व कप्तानगंज के दो अवर अभियंता व 10 एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यदि संबंधित अधिकारियों ने एक सप्ताह में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी.
मंडल में पांच हजार रुपये से अधिक के 9,49,635 बकायेदार उपभोक्ता है. इन पर बिजली बिल का 2713 करोड़ रुपये बकाया है. ओटीएस योजना के तहत 11 फरवरी तक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और 173 करोड़ रुपये जमा किए. बकायेदार उपभोक्ताओं का ओटीएस योजना में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के लिए उपकेंद्र के एसडीओ व अवर अभियंताओं को जिम्मेदारी दी गई है. ओटीएस के दूसरे चरण में मंडल के 13 विद्युत वितरण खंडों के 10 एसडीओ और 16 अवर अभियंताओं की प्रगति ख़राब मिली.
एसडीओ व जेई को कारण बताओ नोटिस
इसी तरह वित्तीय वर्ष 2023 24 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2024 ,25 में जनवरी तक कम राजस्व वसूली पर मंडल के सात विद्युत वितरण खंडों अधिशासी अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिसमें आजमगढ़ के तीन, मऊ और बलिया के दो दो एक्सईएन शामिल हैं. इनके क्षेत्र में पिछले वित्तीय वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष कम राजस्व आया है. अधीक्षण अभियंता की जिम्मेदारी क्षेत्र के कार्यों का निरीक्षण और प्रबंधन करना है. वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों की दक्षता सुनिश्चित करते हैं. इनकी तकनीकी ओटीएस की खराब प्रगति पर मंडल के एसडीओ व जेई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
इस संबंध में मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल आजमगढ़ इंजीनियर नरेश कुमार ने बताया कि ओटीएस योजना 15 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी और यह योजना 15 फरवरी 2025 तक लागू है. जिसमें 9 लाख 49हजार 635 उपभोक्ता एप्लीकेबल थे. जिसमें से 2 लाख 20 हजार 92 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लिया. ओटीएस योजना में अभी तक हमें आजमगढ़ मंडल में 172 लाख रुपए प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि कुल बकाया 2713 करोड रुपए था. आगे कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी भी ओटीएस योजना का लाभ नहीं लिया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, कनेक्शन काटे जाएंगे और अगर वह विद्युत चोरी करते हुए पाए गए तो मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'बेटी मंदिरों में जल चढ़ा रही थी', अफजाल अंसारी के महाकुंभ स्नान वाले बयान पर भड़के बीजेपी नेता
Source: IOCL





















