घूसकांड में घिरे निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश को चार्जशीट, इन्वेस्ट यूपी के CEO रहते मांगी थी रिश्वत
UP News: निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश पर आरोप है कि इन्वेस्ट यूपी के सीईओ रहते हुए एक सोलर एनर्जी कंपनी से दलाल के माध्यम से रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश कैडर के निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश पर घूसखोरी के मामले में शिकंजा कसता जा रहा है. सरकार ने उन्हें आधिकारिक रूप से चार्जशीट थमा दी है. यह कार्रवाई उस प्रकरण से जुड़ी है जब वे इन्वेस्ट यूपी के सीईओ के पद पर तैनात थे. जिसके बाद अब अधिकारी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.
अभिषेक प्रकाश पर आरोप है कि इन्वेस्ट यूपी के सीईओ रहते हुए उन्होंने एक सोलर एनर्जी कंपनी से दलाल के माध्यम से रिश्वत की मांग की थी. इसी गंभीर मामले में उन्हें पहले ही निलंबित किया जा चुका है और अब चार्जशीट में आरोपों का विस्तृत विवरण दिया गया है. चार्जशीट के माध्यम से उनसे प्रत्येक आरोप पर स्पष्ट जवाब मांगा है.
15 दिन में अभिषेक प्रकाश से मांगा जवाब
निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश को तमाम आरोपों पर अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी. उन्हें 15 दिन के भीतर अपना जवाब दाखिल करना होगा. उनके जवाब दाखिल करने के बाद एक जांच अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो इस मामले की जांच को आगे बढ़ाएगा.
बता दें कि आईएएस अभिषेक प्रकाश साल 2006 बैच के अफसर हैं. सोलर एनर्जी कंपनी से रिश्वत मांगने का मामला सामने आने के बाद योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें 20 मार्च को निलंबित कर दिया था. आरोप है कि इस सोलर कंपनी ने इन्वेस्ट यूपी में ऑनलाइन आवेदन दिया था, जिसमें यूपी में सोलर एनर्जी संयंत्र लगाने के एवज में कुल लागत की पांच फीसदी रिश्वत देने की मांग की गई थी. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी.
Source: IOCL





















