Bypolls Results 2022 Highlights: रामपुर में बीजेपी ने सपा का किला भेदा, आजमगढ़ में भी अखिलेश यादव के गढ़ में लगाई सेंध
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रामपुर में बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं आजमगढ़ में भी बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है.

Background
Bypolls Results 2022 Live: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पांच अन्य राज्यों की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 23 जून को मतदान हुआ था. इन सभी सीटों पर रविवार को मतों की गिनती होगी. इस उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इन दोनों सीटों पर भी 23 जून को ही वोटिंग हुई थी.
इन्होंने दिया था इस्तीफा
इन सभी सीटों पर मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले डाक से प्राप्त मतों की गिनती शुरू होगी और इसके बाद ईवीएम खोला जायेगा. मतगणना के लिये सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है. उत्तर प्रदेश की दो सीटों के अलावा पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ था. जिसके नतीजे रविवार को ही आएंगे. उत्तर प्रदेश में दोनो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की जरूरत इसलिए हुई है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी नेता आजम खान ने जीत के बाद इस्तीफा दे दिया था. दोनों नेता क्रमश: आजमगढ़ और रामपुर से सांसद थे, इन्होंने विधायक बनने के बाद त्यागपत्र दे दिया था.
ये हैं उम्मीदवार
रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने घनश्याम सिंह लोधी को मैदान में उतारा है, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुये हैं. सपा ने आसिम रजा यहां से उतारा है जो आजम खान के पसंदीदा उम्मीदवार हैं. वहीं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की अगुवाई वाली बसपा ने इस सीट से उम्मीदवार नहीं उतारा है.
वहीं दूसरी ओर आजमगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां बीजेपी ने प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को चुनावी अखाड़े में उतारा है. निरहुआ का मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव और बसपा के शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली से होगा.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- हरियाणा की तर्ज पर यूपी को भी बिजली दे सरकार
बिजरौल गांव मे हुई पंचायत में बोले भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत क्षेत्र को नक्सलवाद की तरफ धकेलना चाह रही है बीजेपी सरकार सरकार को स्पष्ट करनी चाहिए अपनी नीतियां और योजनाएं फ्री नहीं चाहिए, हरियाणा की तर्ज पर यूपी को भी बिजली दे सरकार, तभी होगा सरकार का सहयोग हम कोई आतंकी संगठन नहीं चला रहे जो हमसे बात नहीं करती सरकार अग्निपथ योजना के विरोध में शांतिपूर्ण ढंग से चलाए आन्दोलन आंदोलन सरकार की शोभा होती है ताकि वार्ता के बाद सरकार ने समाधान निकाला, लेकिन विपक्ष को खत्म करना चाहती है सरकार बिजली दरों को बढ़ाने, गन्ने का दाम कम देने में सरकार कर रही भेदभाव युवाओं से खेतीबाड़ी करने, अन्य रोजगार पर भी ध्यान देने की अपील.
उपचुनाव के परिणाम आने के बाद बोले शिवपाल सिंह यादव- सब देख रहे थे हम तो शांत बैठे थे
आज़मगढ़ रामपुर उपचुनाव को लेकर प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह का बयान अखिलेश का नाम लिए बिना कहां " अब सबको जनता का मेंडेट जनादेश स्वीकार कर लेना चाहिए! अखिलेश और खुद शिवपाल के चुनाव प्रचार की दूरी पर शिवपाल ने कहा मुझे इस पर कुछ नही कहना है, सब देख ही रहे थे हम तो शांत बैठे थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























