BJP, AAP पर बरसीं मायावती, कहा- दिल्ली में अगर हमारी सरकार बनी तो...
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: मायावती ने मतदाताओं से अपील की कि वे कांग्रेस, भाजपा और आप के ‘‘लोकलुभावने घोषणापत्रों’’ के लालच में नहीं आएं।

नयी दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दंगल में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी ताल ठोक रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को दिल्ली में अपनी पहली रैली की। तालकटोरा स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने विरोधियों पर जमकर जुबानी तीर चलाए। मायावती ने कहा, ‘आदिवासियों, पिछड़े, मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ-साथ गरीबों, मजदूरों और किसानों का विकास नहीं हुआ है. दलितों, आदिवासियों से कहना चाहती हूं कि वे अब इस केजरीवाल सरकार को ना आजमाएं।’ उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे कांग्रेस, भाजपा और आप के ‘‘लोकलुभावने घोषणापत्रों’’ के लालच में नहीं आएं।
Bahujan Samaj Party (BSP) Chief Mayawati in Delhi: Our party is contesting on almost all of the Delhi assembly constituencies on its own strength. We have not done alliance with any other party in this election. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/1Sb6fxZ1Gi
— ANI (@ANI) February 3, 2020
मायावती ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) ने मुस्लिमों के जीवन को और कठिन बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएए और एनआरसी मुद्दों के बाद ‘‘मुस्लिमों का जीवन ज्यादा कठिन हो गया है।’’ उन्होंने लोगों से कहा कि वे विपक्षी दलों के हथकंडों से सचेत रहें जो वोट देने के लिए आपको लालच देंगे।
मायावती ने दिल्ली के लोगों से बसपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतती है तो वह उत्तर प्रदेश में बसपा के शासन की तर्ज पर दिल्ली का विकास करेगी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















