लखनऊ में कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
Lucknow Bomb Threat: पुलिस ने बताया कि लखनऊ के लुलु मॉल में एक चिट्ठी मिली. हाथ से लिखी चिट्ठी में स्कूल समते कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार (24 नवंबर) को शहर के एक प्रमुख शॉपिंग मॉल में मिले एक पत्र में स्कूलों समेत कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि लुलु मॉल में एक पत्र मिला था. हाथ से लिखे गये उस पत्र में कहा गया कि स्कूलों समेत अलग-अलग जगहों पर धमाके किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पत्र की जानकारी मिलते ही मॉल के अधिकारियों ने पुलिस से संपर्क किया. उसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया.
धमकी के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गई. पत्र में किसी के नाम का जिक्र नहीं है. इसकी सूचना मिलते ही हजरतगंज विधानसभा सहित कई जगहों पर डॉग स्क्वॉड और बीडीएस के साथ पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. गाड़ियों की चेकिंग की गई.
लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई मॉक ड्रिल
वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आपातकालीन परिस्थितियों में संयुक्त प्रतिक्रिया प्रणाली को परखने के उद्देश्य से बम धमकी परिदृश्य पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. सीआईएसएफ ने कई एजेंसियों के साथ मिलकर मॉक ड्रिल के जरिए तैयारियों को परखा. इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय को बढ़ाना, तैयारियों का मूल्यांकन करना और किसी भी संभावित सुरक्षा चुनौती के दौरान त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था.
अभ्यास के दौरान बम खतरे की काल्पनिक सूचना मिलने पर एजेंसियों ने वास्तविक परिस्थिति की तरह प्रतिक्रिया देते हुए पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया.अभ्यास में सीआईएसएफ, बीडीडीएस, बीसीएएस, एलआईएएल स्थानीय पुलिस, आईबी, एयरलाइंस, एआरएफएफ और मेडिकल टीमों ने मिलकर भाग लिया. सभी इकाइयों ने आपसी तालमेल के साथ अपनी-अपनी भूमिका निभाई, जिससे एक समन्वित और सशक्त प्रतिक्रिया प्रणाली की पुष्टि हुई. इस ड्रिल के बाद अधिकारियों ने बताया कि सभी एजेंसियों ने निर्धारित समय-सीमा और एसओपी के अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन किया और सुरक्षा तंत्र की प्रभावशीलता को प्रमाणित किया.
सीआईएसएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मॉक ड्रिल की जानकारी दी. सीआईएसएफ ने पोस्ट में लिखा, बम के खतरे के हालात पर मॉक एक्सरसाइज किया गया. सीआईएसएफ ने खास स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर, लखनऊ एयरपोर्ट पर सालाना बम के खतरे पर मॉक एक्सरसाइज की ताकि ऑपरेशनल तैयारी का पता लगाया जा सके, तालमेल बढ़ाया जा सके और सभी एजेंसियों के बीच जॉइंट रिस्पॉन्स सिस्टम को मजबूत किया जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















