Mamta Kulkarni की इस तस्वीर वाली मैग्जीन को खरीदने के लिए लगी थी लोगों की भीड़, फिर क्यों हो गईं इंडस्ट्री से गायब
ममता कुलकर्णी के बारे में जिनकी फिल्मों के साथ-साथ उनके एक टॉपलेस फोटोशूट ने भी उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थी

फिल्म इंडस्ट्री ऐसी जगह है जहां सफलता हर किसी की किस्मत में नहीं होती और अगर किसी को मिल भी जाए तो उसे बनाए रखना हासिल करने से भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक बिंदास और खूबसूरत अदाकारा जिन्होंने 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया, लेकिन उनका करियर लंबा चल नहीं सका। हम बात कर रहे हैं ममता कुलकर्णी के बारे में जिनकी फिल्मों के साथ-साथ उनके एक टॉपलेस फोटोशूट ने भी उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थी।
दरअसल ये बात है साल 1992 की जब ममता ने स्टारडस्ट मैगजीन के कवरपेज के लिए ममता ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया था। 90 के दशक में टॉपलेस फोटोशूट करवाना काफी बड़ी बात हुआ करती थी। साल 1993 के सितंबर महीने में ये मैग्जीन मार्केट में आई, उस समय ममता के कवर पेज वाली मैगजीन को खरीदने के लिए मार्केट में लोगों की भीड़ टूट पड़ी थी। नतीजा ये निकला कि कुछ ही दिनों में सारी मैग्जीन बिक गईं और खबरों की माने तो कुछ लोगों ने वो मैग्जीन ब्लैक में भी खरीदी थी। कह सकते हैं कि इस मैग्जीन के कारण ममता खूब सुर्खियां बटोरी और इंडस्ट्री में ममता के नाम की चर्चा होने लगी थी।फिर कुछ सालों बाद ममता कुलकर्णी के साथ अंडरवर्ल्ड के छोटा राजन के अलावा और भी कई गैंगस्टर के साथ उनका नाम जुड़ने लगा। सूत्रों के अनुसार ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के साथ उनका रिश्ता काफी गहरा था, दोनों ने शादी भी कर ली थी और शादी के बाद ममता ने फिल्मों से खुद को पूरी तरह से दूर कर लिया था, पर जल्दी ही विजय को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें जेल हो गई। जिसके बाद ममता का करियर पूरी तरह से खत्म होता चला गया।

जब ममता ने फिल्म इंडस्ट्री से नाता तोड़ा उस वक्त ममता का करियर काफी अच्छा चल रहा था, इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक ममता को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन ये वो वक्त था जब ममता का नाम रिजेक्शन क्वीन पड़ गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि ममता ने उस दौर के बड़े स्टार जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन जैसे सितारों के साथ काम करने से भी इंकार कर दिया था। उन्होंने उस दौर में कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स भी ठुकरा दिए थे जिनमे मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, बंधन, आंटी नंबर 1, होगी प्यार की जीत जैसी कई बड़े बैनर की फिल्में शामिल थी। ममता ने फिल्म 'आशिक आवारा' से साल 1993 में इंडस्ट्री में धूम मचा दी थी जिसमे वो सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आई थीं। फिल्म का गाना 'मुझको राणा जी माफ करना' बहुत बड़ा हिट साबित हुआ। खैर इतनी शोहरत पाने के बाद भी आज ममता कुलकर्णी इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो चुकी हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















