गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर BJP विधायक फतेह बहादुर की कार पलटी, एयर बैग खुलने से बाल-बाल बची जान
Gorakhpur News: भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह की कार गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई, इस हादसे में उनके एक हाथ में फ्रैक्चर आया है.

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर के कैम्पियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह की कार गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में एयर बैग खुलने से वे बाल-बाल बच गए. हालांकि उनका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया. हाथ के आपरेशन के लिए उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. हादसे में दूसरी कार में चल रहे उनकी सुरक्षा में लगे दो पुलिसकर्मी और 2-3 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. फतेह बहादुर बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं और वो यूपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के बड़े बेटे हैं.
गोरखपुर के सिकरीगंज थानाक्षेत्र के महादेवा बाजार के पास गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर सोमवार 23 जून को शाम 7 बजे के करीब ये भीषण हादसा हुआ. भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. फतेह बहादुर सिंह के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसा उस समय हुआ जब फतेह बहादुर सिंह कार से गोरखपुर की ओर जा रहे थे. उनकी स्कॉर्ट की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. उसी समय पीछे से आ रही उनकी लग्जरी कार भी उससे भिड़ गई, जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार में सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

बीजेपी विधायक के हाथ में आया फ्रैक्चर
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की. इस हादसे में विधायक फतेह बहादुर सिंह का एक हाथ फैक्चर हो गया. जिसके बाद उन्हें तत्काल निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ऑपरेशन किया गया. उनके अलावा अन्य घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. प्रशासन ने सभी घायलों को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है. हादसे की खबर मिलने के बाद उनके समर्थक, परिजन और शुभचिंतक बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए हैं.
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि शाम 7 बजे के करीब सिकरीगंज के महादेवा बाजार के पास फोरलेन पर ये हादसा हुआ है. हादसे की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम और राहत दल के साथ एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के पीछे क्या वजह है इसकी पड़ताल की जा रही है.
वाराणसी में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, 4 राज्यों के CM होंगे शामिल, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















