UP: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के धर्मांतरण वाले बयान पर बवाल, BJP बोली- 'शर्मनाक और खतरनाक सोच'
UP News: BJP नेता रामप्रताप सिंह ने कहा कि रामजीलाल सुमन को अपने बयान परशर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए. हिंदू धर्म में अगर असमानता होती,तोक्या सपा सांसद और उनके परिवार के लोग इतनेबड़े पदों पर पहुंच पाते?

आगरा में यूपी पुलिस द्वारा अवैध धर्मांतरण रैकेट के खुलासे के बाद बीजेपी प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के उस बयान पर कड़ा पलटवार किया, जिसमें सुमन ने हिंदू धर्म में असमानता का जिक्र करते हुए धर्मांतरण को जायज ठहराया था. रामप्रताप सिंह ने इस बयान को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि यदि हिंदू धर्म में समानता नहीं होती, तो सपा सांसद के परिवार में कैबिनेट मंत्री जैसे पदों पर लोग नहीं होते.
बीजेपी नेता रामप्रताप सिंह ने कहा कि रामजीलाल सुमन को अपने बयान पर शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए. हिंदू धर्म में अगर असमानता होती, तो क्या सपा सांसद और उनके परिवार के लोग इतने बड़े पदों पर पहुंच पाते? यह बयान हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने सपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये दल विदेशी फंडिंग के जरिए जबरन धर्मांतरण को बढ़ावा देते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालते हैं.
योगी सरकार ने तोड़ी अवैध धर्मांतरण की कमर- रामप्रताप सिंह
इसके साथ ही रामप्रताप सिंह ने योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मिशन अस्मिता’ के तहत यूपी पुलिस ने आगरा में अवैध धर्मांतरण के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस रैकेट के तार छह राज्यों और विदेशी फंडिंग से जुड़े हुए थे, जिसमें PFI, SIMI, और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के लिंक सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने विदेशी फंडिंग और जबरन धर्मांतरण की कमर तोड़ दी है. यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
सपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप
बीजेपी नेता रामप्रताप सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल केवल मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करते हैं. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर साधु-संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया. रामप्रताप सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए फिर चाहे हिंदुओं को कितनी भी गाली देनी पड़े. ऐसे नेताओं का समाज से बहिष्कार होना चाहिए.
'जबरन धर्मांतरण का समर्थन करने वालों का बहिष्कार जरूरी'
रामप्रताप सिंह ने जोर देकर कहा कि जबरन धर्मांतरण का समर्थन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग देश की एकता और अखंडता के खिलाफ साजिश रचते हैं, उन्हें समाज में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए. योगी सरकार ने अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाकर और कार्रवाई करके एक मिसाल कायम की है.
सपा सांसद के इस बयान पर हुआ विवाद
बता दें कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने फिरोजाबाद में कहा था कि हिंदू धर्म में ऊंच-नीच और असमानता के कारण धर्मांतरण की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है. रामप्रताप सिंह ने इसे हिंदू धर्म को अपमानित करने की कोशिश करार दिया और कहा कि सपा का यह रवैया राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू समाज को बांटने का प्रयास है.
आगरा में अवैध धर्मांतरण रैकेट का खुलासा
आगरा पुलिस ने हाल ही में एक बड़े अवैध धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस रैकेट के तार कनाडा, अमेरिका, लंदन और दुबई जैसे देशों से फंडिंग से जुड़े थे. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लव जिहाद, ब्रेनवॉशिंग और कट्टरपंथी संगठनों से जोड़कर सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण कर चुका था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















