Watch: BJP के पूर्व सांसद को नाराज कार्यकर्ताओं ने थमा दिया जूते वाला गुलदस्ता, हुआ वायरल
कानपुर के कलक्टर गंज क्षेत्र में बीजेपी के कार्यालय में बीजेपी के पूर्व सांसद और जिला चुनाव अधिकारी संगमलाल गुप्ता के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मर्यादाओं की सभी हदें तोड़ दीं.

UP News: सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली बीजेपी की प्राथमिकताओं में इस नारे में कही बात को अमल करने की कोशिश की जाती है. लेकिन इसी नारे के विपरीत एक तस्वीर कानपुर शहर में सामने आई जिसने बीजेपी के इस नारे को उलट कर रख दिया है. बीजेपी जिन कार्यकताओं और जनता के बलबूते सत्ता के शीर्ष पर चढ़ती जा रही है, अब उसमें से एक उसके विरोध में है या शायद बीजेपी उसकी नीतियों को पसंद नहीं कर रही है या ये कहने की बीजेपी नेताओं से नाराज है.
हालांकि इस बात की पुष्टि कर पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि कानपुर में मंडल अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी चयन प्रक्रिया से कार्यकर्ता नाराज और दुखी दिख रहे थे. वहीं इस प्रक्रिया में मुख्य भूमिका निभाने वाले चुनाव अधिकारी बीजेपी के पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता से भी कार्यकर्ताओं की नाराजगी बताई जा रही है. तभी शायद सैकड़ों कार्यकताओं ने बीजेपी के कार्यालय में बीजेपी नेता, पूर्व सांसद और चुनाव अधिकारी संगमलाल गुप्ता को पहले माला पहनाया और फिर हाथों में थमा दिया जूतों का गुलदस्ता. पूरी महफिल में पूर्व सांसद के हाथ से झिटक कर गुलदस्ता एक हाथ से दूसरे हाथ खूब उछाला गया. अब उसक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
बीजेपी नेता से नाराजगी या बीजेपी से बगावत,पार्टी में विरोध के स्वर तेज,पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता को आक्रोशित कार्यकताओं ने कानपुर में माला पहनाकर थमाया जूतों का गुलदस्ता, पूर्व सासंद के सामने उछलता था जूतों का गुलदस्ता। #bjp #kanpur pic.twitter.com/DOesftIp8X
— vikash dhiman (@VikasdhimanABP) January 12, 2025
दअरसल, कानपुर के कलक्टर गंज क्षेत्र में बीजेपी के कार्यालय में बीजेपी के पूर्व सांसद और जिला चुनाव अधिकारी संगमलाल गुप्ता के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मर्यादाओं की सभी हदें तोड़ दीं. शहर में बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्षों के चुनाव को कार्य देना था. लेकिन इस बार बीजेपी ने इस चुनाव की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया, पहले जिन मंडल अध्यक्षों के चुनाव में बूथ अध्यक्ष वोट किया करते थे अब उनसे ये अधिकार खत्म कर सीधे तौर पर अपने मनपसंद ओर चुनिंदा शाखा को नेता, विधायक, पूर्व और वर्तमान शहर के नेताओं ने अपने इशारे पर चयनित कर लिया.
महाकुंभ 2025: DGP प्रशांत कुमार बोले- 'सब कुछ सुचारू, सभी इंतजाम किए, कोई ढिलाई नहीं दी गई'
क्या है मामला
इससे अन्य आवेदकों और उनके सहयोगियों में आक्रोश था. लेकिन कानपुर उत्तर इकाई में जिलाध्यक्ष के पद को लेकर आवेदन प्रक्रिया में जिन आवेदकों का मंडल अध्यक्ष पद के लिए चयन नहीं हुआ उनमें इस बात का गुस्सा था कि उन्हें नहीं चुना गया. जिन्हें चुना गया वो इस योग्य नहीं थे और पहुंच वाले नेताओं को साध कर मंडल अध्यक्ष बिना वोटिंग के चुन लिए गए. इसके चलते आक्रोशित महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा काट दिया. वहीं जिलाध्यक्षों के आवेदन लाइनर चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाने वाले संगमलाल गुप्ता को इस बात का इल्म नहीं था कि कार्यकर्ताओं का गुस्सा उनपर इस कदर फुट पड़ेगा कि उनके हाथों में कार्यकता जूतों का गुलदस्ता थमा देंगे.
जैसे ही कार्यकताओं ने पूर्व सांसद को जूते वाला गुलदस्ता थमाया, तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद अलग-अलग तरीके से टिप्पणियां सामने आ रही है. वहीं इस पूरे घटना कर्म को लेकर कानपुर में बीजेपी के जिलाध्यक्ष दीपू पांडे से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष के पद को लेकर आवेदन प्रक्रिया चल रही थी. तभी मंडल अध्यक्ष के चुनाव में पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी और उनके समर्थकों ने कार्यालय में पहुंचकर हंगामा करने लगे और चुनाव अधिकारी के सम्मान के बहाने उनके हाथों में जूते का बुके थमा दिया, जिसका पार्टी पुरजोर विरोध करती है. ऐसे अनुशासनहीन कार्यकताओं को हरगिज माफ नहीं किया जाएगा.
Source: IOCL





















