एक्सप्लोरर
Asim Riaz और Jacqueline Fernandez का ये गाना Youtube पर कर रहा है धमाल, 'मेरे अंगने में', क्या आपने सुना?
बिग बॉस 13 के बाद आसिम रियाज के पास लगातार बॉलीवुड से काम के ऑफर्स आ रहे हैं। अभी हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस(Jacqueline Fernandez) के साथ उनका गाना रिलीज हुआ है

बिग बॉस 13 के रनरअप आसिम रियाज को लगातार बॉलीवुड से ऑफर्स मिल रहे हैं। हाल ही में खूबसूरत हसीना जैकलीन फर्नाडीस के साथ उनका गाना 'मेरे अंगने में' रिलीज हुआ है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
होली से ठीक पहले रिलीज हुआ जैकलीन फर्नाडीस और आसिम रियाज का गाना 'मेरे अंगने में' यूट्यूब पर नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है।इस बात की सूचना टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है। गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए टी-सीरीज ने ट्वीट किया, "यूट्यूब चार्ट्स पर 'मेरे अंगने में' पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। आपने अभी तक इसे नहीं सुना, तो जाकर सुनें।"
आपको बता दें कि ये गाना साल 1981 में रिलीज हुई बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जीनत अमान की फिल्म 'लावारिस' के सुपरहिट गाने का रीमेक वर्जन है। हालांकि, इस नए गाने में काफी फेरबदल किया गया है, लेकिन मुख्य लाइन को नहीं बदला गया है। इस गाने को सिंगर नेहा कक्कड़ और तनिष्क बागची ने अपनी आवाज दी है। वीडियो के रिलीज होते ही फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। साथ ही इसपर लगातार कॉमेंट भी आ रहे हैं। हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























