UP: मऊ में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़, 2 तस्कर गिरफ्तार
Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी (Smuggling) के बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Mau Drug Smuggling Syndicate Busted: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) जिले में गैर प्रदेशों से आने वाले मादक पदार्थों की तस्करी (Smuggling) के बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है. मऊ पुलिस को ये सफलता उस वक्त मिली जब असम (Assam) से ट्रक के भीतर गोपनीय तरीके से प्रतिबंधित लगभग 6 क्विंटल गांजा छिपाकर लाया जा रहा था. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ समेत 2 तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सुशील धुले (Sushil Dhule) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुल्तानीपुर तिराहा पर एक ट्रक जिसका नंबर NL01K1823 की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ट्रक में लदे 6 क्विंटल 38 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद किया है. मादक पदार्थ के साथ 2 अभियुक्तों शांलम अलि और नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है. दोनों असम के रहने वाले हैं.
तस्करों ने कर रखा था ये काम
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया गया कि गांजे को असम से लाकर आजमगढ़ में बेचने जा रहे थे. अभियुक्तों ने बिना ढाला की ट्रक की बॉडी में ही जगह बना कर ट्रक की बॉडी के ऊपर लोहे की प्लेट लगाकर इस ढंग से बनाया था कि ऊपर से दिखने में पूरा ट्रक खाली लग रहा था. लेकिन किन्तु बॉडी के ऊपर लगाई गई लोहे की प्लेट के नट बोल्ट को खुलवा कर देखा गया तो बॉडी के अंदर कुल 80 पैकेटों में 6 क्विंटल 38 किलो 780 ग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद हुआ.
ट्रक को किया गया सीज
एसपी ने बताया कि इस संबंध में उक्त अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान किया गया है. साथ ही ट्रक को सीज किया गया है. पुलिस मामले को लेकर गहन तफ्तीश कर रही है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















