'डंके की चोट पर बोलो...', सैफ अली खान पर हमले की घटना पर नेहा सिंह राठौर भड़कीं
Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई में कल देर रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ. इस घटना को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर सरकार पर निशाना साधा है.

Uttar Pradesh News Today: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात मुंबई में उनके घर पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए. फिलहाल उनका लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है.
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना को लेकर भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधा. अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए नेहा सिंह राठौर ने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी में एक बड़े अभिनेता को घर में घुस कर चाकू मार दिया गया, लेकिन देश सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने कहा कि अरे कब तक झूठ सुनोगे? डंके की चोट पर बोलो- राजा नंगा है.
सैफ़ अली ख़ान को घर में घुसकर चाकू मार दी गई लेकिन देश सुरक्षित हाथों में है!
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) January 16, 2025
अरे कब तक झूठ सुनोगे? डंके की चोट पर बोलो-राजा नंगा है.#SaifAliKhan pic.twitter.com/ffZjH4uJwq
नेहा सिंह का सरकार पर तंज
इस वीडियो संदेश में कविता के माध्यम से नेहा सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "लद्दाख के लोग चीनी घुसपैठ के खिलाफ दिल्ली तक जुलूस निकाल रहे हैं, लेकिन चाइना बॉर्डर पर कोई घुसपैठ नहीं हुई है." वैश्विक महामारी कोविड-19 का जिक्र करते हुए नेहा सिंह ने कहा, "देश की आधी आबादी सिर मुंडवाए घूम रही थी, लेकिन इनके नेता के मुताबिक कोरोना से कोई नहीं मरा था."
नेहा सिंह राठौर ने कहा, "पैसेंजर ट्रेनों को बंद करके गरीबों को शौचालय में यात्रा करने के लिए मजबूर किया गया, लेकिन यह सरकार गरीबों की सरकार है." नेहा सिंह ने कहा, "इनके प्रमुख नेता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का भरी संसद में अपमान करते हैं, ये लोग दलितों के हितैषी बने बैठे हैं."
'धूल चाट रहा है रुपया'
इस पोस्ट में भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका ने कहा, "कंपनियों में छंटनी और नौकरियां जाने की खबरों से अखबार भरे पड़े हैं. सरकारी नौकरियों की कोई खबर नहीं आ रही है. बिना पेपर आउट हुए कोई परीक्षा ही नहीं हो रही है, लेकिन सरकार लगातार युवाओं के हितैषी होने का दावा करती रहती है." उन्होंने आगे कहा, "रुपया धूल चाट रहा है. अब एक डॉलर के लिए 85 रुपये लग रहे हैं, फिर भी हम लोग आर्थिक महाशक्ति बने हुए हैं."
आखिर में नेहा सिंह राठौर कहती हैं कि अरे भाई क्यों खुदको आप लोग धोखा दे रहे हैं. कब जिंदा मक्खियां निगलते रहेंगे और कब बोलना शुरू करेंगे. उन्होंने कहा, "डंके की चोट प बोलिये कि राजा नंगा है."
ये भी पढ़ें: पत्नी को प्रेमी के साथ गाड़ी में देख पति का पारा हाई, रोकने के लिए कार की बोनट पर लेट गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























