सपा विधायक जाहिद बेग को झटका, नहीं मिली विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति
UP News: सपा विधायक जाहिद जमाल बेग को फिर बड़ा झटका लगा है. MP-MLA कोर्ट ने उनकी वह याचिका निरस्त कर दी, जिसमें उन्होंने लखनऊ में चल रहे विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी.

Bhadohi News: भदोही से समाजवादी पार्टी के सदर विधायक जाहिद जमाल बेग को फिर बड़ा झटका लगा है. MP-MLA कोर्ट ने उनकी वह याचिका निरस्त कर दी, जिसमें उन्होंने लखनऊ में चल रहे विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी. वहीं विधानसभा में सपा द्वारा उठाए गये प्रश्न की जाहिद बेग को मुस्लिम व सपाई होने के चलते नाबालिग नौकरानी के मौत में फंसाया जा रहा पर सदन में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी ख़ारिज कर कहा कि न्यायालय में मामला विचाराधीन है लिहाज़ा यहां उनकी बात करना नियम विरुद्ध होगा.
हालांकि विधायक जाहिद जमाल बेग हाल फिलहाल प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं. उन पर नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. बताते चलें कि सपा विधायक की फरार पत्नी सीमा बेग को जनपद की होनहार पुलिस महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक गिरफ्तार नही कर सकी है. पूरा मामला बीते वर्ष सितंबर 2024 को भदोही विधानसभा सदर सीट से दो बार के मौजूदा सपा विधायक जाहिद बेग के मलिकाना आवास का है, जहां तीसरी मंजिल के ऊपर बने कमरे में एक नाबालिग नौकरानी के संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद उनके घर से काम करते हुए एक अन्य नाबालिग नौकरानी को भी बरामद किया गया था.
विधानसभा सत्र में शामिल होने की याचिका खारिज
विधायक के अधिवक्ता मज़हर शकील ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू है लिहाज़ा उन्हें उसमें शामिल होने दिये जाने की अनुमति मांगी गई थी जिसे अदालत ने ख़ारिज कर दिया है. अधिवक्ता शकील ने बताया कि विधायक द्वारा जेल के माध्यम से कहा गया कि विधानसभा सत्र में बैठने दिया जाये ताकि क्षेत्र की जनता के मूल भूत सुविधाएं की बात कह सके बावजूद इसके अदालत ने उनकी इस मांग को ठुकराते हुए निरस्त कर दिया है.
सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग व् बेटे जईम बेग पर दो नाबालिग नौकरानी से जबरदस्ती मजदूरी कराने और बाल तस्करी के साथ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में FIR दर्ज़ है. जिसमें एक नाबालिग नौकरानी की मौत हो चुकी है. इस बाबत जाहिद बेग प्रयागराज के नैनी में बंद हैं तो उनके बेटे जईम बेग को वाराणसी की जेल में रखा गया है. वहीं उनकी पत्नी सीमा बेग अभी भी फरार चल रही है. मामले में अभी तक उन्हें किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है.
विधानसभा से भी नहीं मिली राहत
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदन चलने के दौरान समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज के नैनी जेल में बंद भदोही सदर के विधायक जाहिद बेग के मुस्लिम होने के नाते उनके उत्पीड़न का मुद्दा उठा सीधे योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया तो संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है और जो मामला न्यायालय में विचाराधीन हो तो उसकी चर्चा सदन में नहीं की जाती है, फिर भी सपा विधायक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मंगाकर दिखवा लेंगे. सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार भारी बहुमत से दुबारा बनी और तिबारा भी बनेगी क्योंकि इस सरकार में सभी वर्गों के लिये काम किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि फरारी काट रहे सपा विधायक जाहिद बेग ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर किया था और उपरोक्त मामले में लीपापोती की बात आने पर विधायक बेटे को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया था. हालांकि विधायक की पत्नी सीमा बेग जनपद की तेज़ तर्रार पुलिस की गिरफ्त से अब भी कोसों दूर है ऐसे में सवाल बनता है कि क्या सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस पर पलीता लगा रहे जनपद पुलिस पर क्या ऐक्शन लेती है.
ये भी पढ़ें: मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग पर सपा सांसद बोले- 'देश का बंटवारा तय, अगर...'
Source: IOCL





















