बस्ती के प्राथमिक स्कूल में 7 फीट का अजगर निकलने से मचा हड़कंप, बच्चों में दहशत
Basti News: स्कूल खुलते ही एक अजगर स्कूल की दीवार के सहारे परिसर में घुस आया और दिव्यांग शौचालय में छिप गया. जब बच्चे शौचालय का उपयोग करने गए, तो अजगर को देखकर उनके होश उड़ गए.

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में दुबौलिया थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय कटरिया में आज उस समय हड़कम्प मच गया, जब यहां एक परिषदीय विद्यालय में 7 फीट लामा अज़गर निकल आया. बच्चे डर के मारे इधर-उधर भागने लगे, और अब वे शौचालय जाने से भी कतराने लगे हैं.
गनीमत रही कि ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया और वन विभाग को सौंप दिया गया. यह घटना सरयू नदी के तटबंध पर स्थित इस स्कूल में हुई, जहां जंगली जीवों का आना आम बात हो गई है.
दीवार के सहारे घुसा
दरअसल सुबह स्कूल खुलते ही एक अजगर स्कूल की दीवार के सहारे परिसर में घुस आया और दिव्यांग शौचालय में छिप गया. जब बच्चे शौचालय का उपयोग करने गए, तो अजगर को देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत शिक्षकों को सूचना दी. शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित कमरे में भेजा और ग्रामीणों की मदद मांगी. ग्रामीण छत पर चढ़कर अजगर को निकालने की कोशिश में जुट गए, लेकिन अजगर शौचालय के गड्ढे में गिर गया. काफी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला गया. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया, और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने अजगर को बोरे में बंद कर वन विभाग को सौंप दिया.
छात्र-छात्राओं में दहशत
एक छात्र ने कहा कि हम बहुत डर गए, अजगर देखकर भागने लगे. अब शौचालय जाने में डर लगता है. वहीं स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सुबह स्कूल खुलते ही अजगर दिखा, जो शौचालय के गड्ढे में चला गया. बच्चे डरे सहमे हैं. नदी के पास होने की वजह से जंगली जानवर अक्सर आते हैं, जिससे पढ़ाई बाधित होती है.
60 से अधिक बच्चें हैं विद्यालय में
प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. प्राथमिक स्कूल कटरिया में 60 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. इस घटना के बाद बच्चों में डर व्याप्त हो गया है, और अभिभावक भी चिंतित हैं/ उन्होंने स्कूल प्रबंधन से मांग की है कि स्कूल के चारों तरफ मजबूत बाउंड्री वॉल बनाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























