UP News: बस्ती में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से बरामद हुई 1 करोड़ से अधिक की मॉर्फिन, पति-पत्नी गिरफ्तार
UP News: थाना परसरामपुर और स्वाट टीम की संयुक्त छापेमारी में एक करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की अवैध मॉर्फिन बरामद की गई है. पुलिस पति पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, थाना परसरामपुर और स्वाट टीम की संयुक्त छापेमारी में एक करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की अवैध मॉर्फिन बरामद की गई है. इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जो इस खतरनाक नशे की खेप को एक कार में छिपाकर ले जा रहे थे. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, पुलिस को इनपुट मिला था कि एक स्विफ्ट डिजायर कार में कुछ लोग नशे की एक बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं. जिस पर थाना परसरामपुर और स्वाट टीम ने पहाड़गंज मोड़ से आगे, अरजानीपुर रोड पर जाल बिछाया और संदिग्ध कार का इंतजार किया. इसी दौरान कार वहां पहुंची, पुलिस ने कार सवार पति-पत्नी, रामअधार यादव और गुडिया से जब पूछताछ की. साथ ही कार की तलाशी ली.
कार की तलाशी में 1 से ज्यादा मॉर्फिन बरामद
पुलिस को तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट के नीचे एक प्लास्टिक का झोला बरामद हुआ. पुलिस को झोले के अंदर 1 किलो 10 ग्राम अवैध मॉर्फिन बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत एक करोड़ रुपये से भी अधिक आंकी गई है.
पूछताछ में आरोपियों ने किया चौकाने वाला खुलासा
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित नशा तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं और यह खेप वे लोलपुर गोप के पास से लाए थे. आरोपियों ने यह भी कबूल किया है कि वे सिर्फ इस मॉर्फिन की तस्करी ही नहीं करते, बल्कि खुद भी इसका सेवन करते हैं.
4200 नकदी और मोबाइल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4200 रुपये नकद और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल वे अपने नेटवर्क से संपर्क साधने के लिए करते थे. इसके साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल हुई स्विफ्ट डिजायर कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है.
बस्ती पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है, ताकि इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















