Basti News: खाकी वर्दी पहनकर गाड़ी चोरी कर भाग रहे थे चोर, पुलिस ने चेंकिग के दौरान पकड़ा
UP News: सूचना मिलने के बाद बस्ती पुलिस के कई थाने चोर को पकड़ने के लिए पहले से ही अलर्ट मोड में थे, जैसे ही बस्ती की सीमा में चोर दाखिल हुए तो पुलिस ने चेकिंग के बाद आरोपियों को पकड़ लिया.

Basti News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले में शनिवार को एक अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिला. जिसमें वाहन चोर बाकायदा यूपी पुलिस की वर्दी में चोरी की गाड़ी लेकर भागते नजर आए. मतलब यूपी पुलिस की वर्दी अब इतनी सस्ती हो चली है कि अब इसका इस्तेमाल वाहन चोर भी करने लगे हैं, लेकिन जिस तरह से यह घटना सामने आई उसे देखकर तो अब यही लगता है कि जिस खाकी को देख चोर सहम जाया करते थे, अब वहीं चोर इस खाकी को अपनी ढाल बना लिए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कानपुर के काकादेव इलाके से एक कार चोरी हुई, जिसके बाद वाहन मालिक ने इसकी सूचना थाने पर दी. जिसके बाद यूपी पुलिस एक्टिव हुई और प्रत्येक जिले में कानपुर पुलिस ने सूचना दी कि एक लाल रंग की कार चोरी हुई है और नेशनल हाईवे 28 की तरफ जा रही है. इसके बाद नेशनल हाईवे-28 पर की पुलिस एक्टिव हुई.जैसे ही पुलिस के इस पैंतरे की भनक चोरों को लगी तो उन्होंने तुरंत अपना दांव बदलते हुए, वाहन का नंबर प्लेट ही बदल डाला और एक बार नहीं दो बार बदला. इतना ही नहीं पुलिस को शक ना हो उसके लिए बकायदा एक चोर ने पुलिस की वर्दी ही पहन ली और अयोध्या पुलिस को चकमा देते हुए बस्ती में घुसा.
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
सूचना मिलने के बाद बस्ती पुलिस के कई थाने चोर को पकड़ने के लिए पहले से ही अलर्ट मोड में थे, जैसे ही बस्ती की सीमा में चोर दाखिल हुए तो चौकड़ी टोल प्लाजा पर पुलिस देखते ही वाहन चोर बैरिकेडिंग तोड़ते हुए भाग खड़े हुए. लेकिन आगे हरैया पुलिस की मौजूदगी के आगे चोरों ने घुटने टेक दिए और चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गए. हरैया पुलिस तब हैरान हो गई, जब गाड़ी चला रहा शख्स वर्दी में नजर आया और बाहर निकला तो पुलिस वर्दीधारी को देखकर हक्का बक्का रह गई.
फिलहाल बस्ती पुलिस ने वाहन और वाहन चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. गिरफ्त में आए यह सभी शातिर चोर उरई जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है और जानने का प्रयास कर रही है कि इन लुटेरों ने और कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया है.
डीएसपी शेषमणि उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि लाल रंग की कार कानपुर से चोरी की गई थी. इसके बाद सूचना मिली थी कि उस गाड़ी के दो व्यक्ति गोरखपुर की तरफ भाग रहे हैं, इस सूचना पर हरैया पुलिस और छावनी पुलिस तत्काल एक्टिव हुई और लाल रंग की जितनी भी गाड़ियां आ रही थी उनकी चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान टोल प्लाजा पर एक लखनऊ की तरफ से कार बैरियर को तोड़ते हुए हरैया की तरफ भागी, जिसके बाद दोनों टीमें उसके पीछे लग गई. कुछ दूर जाकर एक गांव के पास दोनों आरोपी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके पैदल भागने लगे, लेकिन टीम ने उनकी घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया.पूछताछ में पता चला है कि ये वाहन चोरी करके इनको नेपाल में बेचा करते थें.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















