यूपी में स्कूल पेयरिंग के बाद खाली भवनों का क्या करेंगी सरकार? बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब
UP Schools: यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्कूल पेयरिंग पर कहा कि हमारी सरकार ने जो फैसला लिया है वो नया नहीं है. इससे पहले भी इसे लेकर चर्चा हो चुकी है. छात्रों की बेहतरी के लिए हो रहा काम

उत्तर प्रदेश में स्कूलों के मर्जर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ये कदम छात्र और शिक्षक अनुपात बेहतर करने के लिये ये किया गया है. जो भी भवन खाली होंगे उनमें प्री प्राइमरी (बाल वाटिका) की शुरुआत की जाएगी.
संदीप सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले 8 साल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में काम हो रहा है. आज परिषदीय विद्यालय में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. 2017 से पहले स्कूलों में बेसिक सुविधा नहीं होती थी. 11500 करोड़ की धनराशि से से 19 अलग-अलग पैरामीटर पर काम किया है.
स्कूल पेयरिंग पर बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान
बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्कूल पेयरिंग पर कहा कि हमारी सरकार ने जो फैसला लिया है वो नया नहीं है. 2024 में भी इसे लेकर बैठक हुई और चर्चा शुरू हुई थी. यूपी ऐसा करने वाला पहला प्रदेश नहीं है. पहले भी कई प्रदेश में ये हुआ है. NEP के तहत ये बच्चों के भविष्य के उज्ज्वल के लिए हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले राजस्थान में 20000 विद्यालय, मध्य प्रदेश में 36000 पहले फेज में. ओडिशा में 1200 स्कूल और हिमाचल प्रदेश में भी स्कूलों की पेयरिंग हुई है. यूपी में अब तक 10000 स्कूल पेयरिंग किये गए हैं. कम छात्रों वाले स्कूल को मर्ज किया गया है. ये मर्जर एक किमी के अंदर किया जा रहा है.
छात्रों की बेहतरी के लिए उठाया कदम
संदीप सिंह ने कहा कि छात्र शिक्षक अनुपात बेहतर करने के लिये ये किया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग में 132886 विद्यालय हैं. ये सभी अभी भी संचालित रहेंगे. छात्रों की जहां असुविधा हो वहां तुरन्त अनपेयर कर दिया जाएगा. बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमारा फर्ज है.
यूपी में पिछले एक महीने से स्कूलों को पेयरिंग करने का काम चल रहा है. अगले एक सप्ताह में ये काम पूरा हो जाएगा. कुछ जगहों पर अब अनपेयरिंग भी की जा रही है. इस पूरी प्रक्रिया में एक भी शिक्षक के पद को खत्म नहीं किया जाएगा.
'ये भारत के बुरे दिनों की शुरुआत..', ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
Source: IOCL























