बरेली: नाबालिग की संदिग्ध हालात में मौत, पड़ोसी परिवार पर लगा जहर देने का आरोप
Bareilly News: परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला हसन नाम का लड़का अक्सर उनकी भांजी को परेशान करता था और आते-जाते उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक नाबालिग लड़की ने संदिग्ध परिस्थियों में जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. लड़की के परिजनों ने इसे हत्या बताया है. उन्होंने पड़ोस मे रहने वाले परिवार पर जहर देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.
घटना बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी की बताई जा रही है. जहां एक लड़की ने संदिग्ध हालात में मौत में हो गई. लड़की के मामा का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला हसन नाम का लड़का अक्सर उनकी भांजी को परेशान करता था और आते-जाते उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था. उन्होंने कहा कि कल परिवार के लोग घर से बाहर गए थे. लड़की घर पर अकेली थी.
परिजनों ने पड़ोसी परिवार पर लगाए आरोप
परिजनों ने कहा कि इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर हसन उनके घर में घुस आया और लड़की के साथ छेड़छाड़ की. उस पर शादी का भी दबाव बनाया गया. लेकिन जब उनकी भांजी ने इसका कड़ा विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी गई. जिसके बाद शोर सुनकर आप पास के लोग आ गए और हसन को पकड़ लिया. जिसके बाद उसे चौकी ले गए.
उन्होंने कहा कि इसी बीच हसन के घर वाले घर में घुस गए और उनकी भांजी को जहर दे दिया. परिजन उसे आनन-फ़ानन में अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक देर हो गई थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में एसपी सिटी मानुष पारिक का कहना है की पुलिस को सूचना मिली थी की एक नाबालिग ने जहर खा लिया है. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वही उसके परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले लोगो पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इस घटना के बाद छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि लड़की को ज़हर खिलाया गया है या उसने खुद जहर खाकर आत्महत्या की है. इस मामले में छेड़छाड़ की बात भी सामने आई है, जिसके बाद पुलिस इसी जांच में जुट गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
UP Politics: 'आज मौलवी के मुंह से निकल रहा 'राम-राम', अब सड़कों पर हरे रामा'- सीएम योगी