बांदा में युवकों को जबरन किया जा रहा था जेंडर चेंज, पुलिस ने किन्नर को किया गिरफ्तार
UP News: यूपी के बांदा में युवकों को पैसे का लालच देकर उनका जबरन जेंडर चेंज किया जा रहा था. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने इस मामलें में एक किन्नर को गिरफ्तार किया है.

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में भोले भाले युवकों को पैसे का लालच देकर अपने चंगुल में फंसाने के बाद उनका ऑपरेशन के द्वारा जेंडर चेंज कर किन्नर बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक किन्नर की गिरफ्तारी भी कर ली है और मामले की अभी जाँच जारी है.
दरअसल बीते जनवरी माह में कुछ किन्नरों ने दूसरे किन्नरों द्वारा उन्हें जबरन किन्नर बनाने की शिकायत लेकर पुलिस ऑफिस पहुंचे थे. तभी किन्नरों का आरोप दल भी वहां पहुंच गया था और दोनों दलों के बीच पुलिस के सामने जमकर मारपीट हुई थी. बाद में पीड़ित पक्ष के द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की थी और अब इस मामले में पुलिस ने प्रमुख आरोपी किन्नर कैटरीना की गिरफ्तारी कर ली है.
हमें जाल में फंसाकर जबरन किन्नर बनाया गया
किन्नर और उनके परिजनों का कहना है कि वे लोग जन्म से किन्नर नहीं थे. पढ़ाई-लिखाई करते थे लेकिन पकड़े गए मुख्य अभियुक्त धीरू उर्फ कैटरीना और उसके जैसे कई किन्नरों ने उन्हें पैसे का लालच देकर पहले अपने जाल में फसाया और इसके बाद उन्हें बांदा से किसी बहाने कानपुर ले गए और वहां के अस्पताल में उनका ऑपरेशन के द्वारा जेंडर चेंज करवा दिया और इसके बाद पीड़ितों को अपने ग्रुप में शामिल कर लिया.
उनसे वही काम करने लगे जो आमतौर पर किन्नर करते हैं. ऐसा न करने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी भी दी जाती थी. जिसके चलते हुए वे अपना मुंह बंद करके वही काम करते रहे जैसा आरोपी किन्नर कहते थे. जिन लोगों का जेंडर जबरन बदला गया है, वे सभी परेशान है और पुलिस से अपनी शिकायत कर रहे हैं.
समाजसेवियों ने मामला में जांच की मांग की
लेकिन कुछ समाज सेवियों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने इनसे संपर्क कर इन्हें हौसला दिलाया और पुलिस से इनको मिलवाया जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और अब इसमें पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है. पीड़ितों का आरोप है कि इसमें अभी दो-तीन और आरोपी हैं, जिनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. उनका दावा है कि यहां पर अभी काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्हें जेंडर चेंज करा कर जबरन किन्नर बनाया गया है.
पीड़ित शिवम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी किन्नर कैटरीना ने अपने जाल में फंसाने का प्रयास किया था लेकिन मना करने पर इसे 4 दिनों तक बंधक बनाकर रखा, लेकिन वह वहां से किसी तरह भाग निकला और उसने यह बात अपने परिजनों को बताई और तब परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की.
मामले में मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना गिरफ्तार
इस प्रकरण को उठाने वाली समाज सेविका शालिनी पटेल का कहना है कि उन्हें उनकी टीम मेंबर के द्वारा जानकारी मिली थी कि कुछ पढ़ने लिखने वाले बच्चों को कुछ किन्नर फंसा कर जबरन उनका जेंडर चेंज कराकर उन्हें किन्नर बनाने का काम कर रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में पहल करते हुए पीड़ितों से मिलकर उन्हें पुलिस से मिलवाया.
उनका कहना है कि शुरुआती दौर में पहले तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब किन्नरों ने धरना- प्रदर्शन किया तो मामला बढ़ता देख पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. और अब मामले में मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना नाम के किन्नर की गिरफ्तारी के बाद मामले की सच्चाई भी सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि अभी इसमें एक ही गिरफ्तारी हुई है लेकिन अभी दो आरोपी फरार हैं उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए.
लोगों को अप्राकृतिक रूप से किन्नर बनाया गया
इस पूरे प्रकरण में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि बांदा नगर कोतवाली और अतर्रा थाना में कुछ लोगों के आरोप थे कि उन्हें प्रताड़ित करके उच्च लोगों के द्वारा अप्राकृतिक रूप से किन्नर बनाया जा रहा है. इस पूरे मामले की विवेचना की गई पीड़तों के परिजनों और अस्पताल में जांच की गई तो सारे तथ्यों के संकलन के बाद अतर्रा की रहने वाली ट्रांसजेंडर धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार किया गया है. जो खुद भी प्राकृतिक रूप से किन्नर बनी है.
जिसने पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया है. पुलिस ने बताया कि जांच में और भी हम तथ्यों की जानकारी मिली है जिसकी विवेचना की जा रही है. इसमें और जो भी लोग शामिल होंगे उनके गिरफ्तारी जल्दी की जाएगी. गिरफ्तार की गई किन्नर को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा जो भी इस मामले में साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली आपूर्ति का बहुत बुरा हाल! बिहार से भी पीछे, सिर्फ नगालैंड से आगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















